LHC0088 • 6 hour(s) ago • views 757
जागरण संवाददाता, चंदौली। दुलहीपुर के सतपोखरी क्षेत्र में घर के बाहर खेलते समय तीन फीट गड्ढा में भरे पानी में डूबकर मासूम की मौत हो गई। जानकारी होते ही परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। वह शाम को ही खेलते समय लापता हो गया था।
दुलहीपुर निवासी कलीमुद्दीन का छोटा पुत्र सालेकिन बुधवार को घर के बाहर खेल रहा था। इस समय उसकी मां रेहाना बीबी घर के अंदर रोटी बना रही थी। खेलते-खेलते सालेकिन अचानक लापता हो गया। काफी देर तक दिखाई न देने पर स्वजन ने आसपास तलाश शुरू की और पड़ोसियों की मदद से पूरे क्षेत्र में खोजबीन की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद स्वजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मुगलसराय पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की। पुलिस ने क्षेत्र के आने-जाने वाले मार्गों की जांच की, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। पुलिस लगातार खोज अभियान में जुटी रही। गुरुवार की शाम चौबीस घंटे बाद सालेकिन का शव घर के बगल में स्थित एक गड्ढे से बरामद हुआ।
बताया जा रहा है कि यह गड्ढा कूड़े-कचरे के ढेर के बीच स्थित था, इससे खेलते समय मासूम गिर गया। सालेकिन अपने भाइयों सबसे छोटा था। शव मिलने की सूचना मिलते ही स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली अनंत चंद्रशेखर क्षेत्राधिकारी मुगलसराय अरुण कुमार सिंह आदि ने जायजा लिया। |
|