साया गोल्ड एवेन्यू में एक राज्य स्तरीय क्रिकेटर कुंदन की बालकनी से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह साया गोल्ड एवेन्यू में एक राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार बागपत के मितली गांव में किया।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया सोसाइटी में सेकंड फ्लोर पर प्रदीप चौधरी परिवार के साथ रहते हैं। वह मूल रूप से बागपत के मितली गांव के निवासी हैं और बागपत में गन्ना समिति के चेयरमैन है। सुबह पुलिस को उनके पुत्र कुंदन के बालकनी से गिरने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुंदन को एक निजी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी ने बताया कि कुंदन अपनी मां के साथ सोसाइटी में रहता था।
सुबह वह गेंद फेंकने की प्रैक्टिस कर रहा था सभी गेंद बालकनी से नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि कुंदन बाल को लेने बालकनी में गया, उसी वक्त संतुलन बिगड़ने की वजह से नीचे गिर गया। मां के नाश्ते के लिए बुलाने पर जवाब न मिलने पर उन्होंने बालकनी में देखा तो कुंदन नीचे लहूलुहान व हालात में पड़ा था।
उन्होंने तुरंत अपने पति और साजन को इसकी सूचना दी। सुजान ने कुंदन का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है की स्वजन ने किसी तरह की शिकायत भी पुलिस को नहीं दी है। कुंदन क्रिकेट में राज्य स्तरीय खिलाड़ी था।
यह भी पढ़ें- Video: गाजियाबाद में हाईराइज सोसायटी की बालकनी के ग्रिल पर बैठा बच्चा, सुरक्षा पर उठे सवाल |
|