Snowfall In Auli औली में बर्फबादी के बाद कुछ इस तरह दिखे अद्भुत नजारे।
संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। Snowfall In Auli चमोली जिले में मौसम ने शुक्रवार को करवट बदली। निचले क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, जबकि ऊंचाई वाले पर्यटन स्थल औली और नीती घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।
बर्फबारी से न केवल पर्यटन कारोबार को राहत मिली है, बल्कि औली और नीती घाटी में पर्यटकों की आमद भी तेजी से बढ़ रही है।
शुक्रवार सुबह से बदलते मौसम का असर दोपहर के बाद स्पष्ट रूप से दिखाई दिया और बारिश के साथ बर्फबारी भी शुरू हो गई।
पर्यटन स्थल औली (Auli) और गौरसों के क्षेत्रों में लगातार बर्फ गिर रही है, जो इस साल की पहली बर्फबारी के रूप में पर्यटकों के लिए खास सौगात साबित हुई है।
सिर्फ औली ही नहीं, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, हनुमानचट्टी, मलारी नीती घाटी और मंडल घाटी की चोपता पहाड़ियों में भी लगातार बर्फबारी जारी है।
निचले क्षेत्रों में हो रही बारिश से गेहूं की फसल और अन्य फसलों को महत्वपूर्ण राहत मिली है, क्योंकि पिछले दिनों बारिश की कमी के कारण फसलों को नुकसान पहुंचने का खतरा था।
यह भी पढ़ें- Mussoorie Weather: पहाड़ों की रानी मसूरी में वर्ष 2026 का पहला हिमपात, माल रोड से धनोल्टी तक जमी बर्फ
यह भी पढ़ें- Snowfall In Uttarakhand Today: मौसम की पहली बर्फबारी, पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर |