LHC0088 • Yesterday 20:27 • views 201
पंजाब के होशियारपुर से चार आतंकी गिरफ्तार (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, होशियारपुर। पंजाब की होशियारपुर पुलिस ने जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस के साथ मिलकर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने गढ़शंकर से चार गुर्गों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 2.5 किलो RDX वाला IED और दो पिस्तौल बरामद हुई।
यह मॉड्यूल ISI समर्थित और USA से संचालित था, जिसका उद्देश्य गणतंत्र दिवस पर हमला करना था। आगे की जांच जारी है।
डीजीपी पंजाब पुलिस ने दी जानकारी
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने अपने ऑफिशियल \“एक्स\“ हैंडल पर बताया कि होशियारपुर पुलिस को पाकिस्तान के ISI-सपोर्टेड टेरर नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। होशियारपुर पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस, जालंधर के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन में बैन किए गए संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस टीम ने चार गुर्गों से एक IED (2.5 kg RDX) और दो पिस्टल के साथ कारतूस बरामद किए हैं। इस मॉड्यूल को USA-बेस्ड BKI हैंडलर्स ऑपरेट कर रहे थे। शुरुआती जांच से पता चला है कि बरामद IED का मकसद आने वाले RepublicDay सेलिब्रेशन को देखते हुए एक टारगेटेड टेरर अटैक करना था।
𝐈𝐧 𝐚 𝐦𝐚𝐣𝐨𝐫 𝐛𝐫𝐞𝐚𝐤𝐭𝐡𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡 𝐚𝐠𝐚𝐢𝐧𝐬𝐭 #𝐏𝐚𝐤𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧’𝐬 #𝐈𝐒𝐈-𝐛𝐚𝐜𝐤𝐞𝐝 𝐭𝐞𝐫𝐫𝐨𝐫 𝐧𝐞𝐭𝐰𝐨𝐫𝐤, 𝐇𝐨𝐬𝐡𝐢𝐚𝐫𝐩𝐮𝐫 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐢𝐧 𝐚 𝐣𝐨𝐢𝐧𝐭 𝐨𝐩𝐞𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐂𝐨𝐮𝐧𝐭𝐞𝐫 𝐈𝐧𝐭𝐞𝐥𝐥𝐢𝐠𝐞𝐧𝐜𝐞, 𝐉𝐚𝐥𝐚𝐧𝐝𝐡𝐚𝐫… pic.twitter.com/A3c444Z7uf — DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) January 23, 2026
इन आतंकियों के खिलाफ होशियारपुर के गढ़शंकर पुलिस स्टेशन में अनलॉफुल एक्टिविटीज़ (प्रिवेंशन) एक्ट और एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। आगे की जांच चल रही है।
गढ़शंकर, होशियारपुर से गिरफ्तार आतंकी
- दिलजोत सिंह सैनी
- हरमन उर्फ हैरी
- अजय उर्फ मेहरा
- अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श कंडोला
पंजाब पुलिस का कहना है कि वह पाकिस्तान की ISI द्वारा स्पॉन्सर किए गए ट्रांसनेशनल टेरर और ऑर्गेनाइज्ड क्राइम नेटवर्क को खत्म करने में कोई कमी नहीं बरतेगी। पंजाब पुलिस राज्य में शांति, सुरक्षा और सद्भाव बनाए रखने के अपने इरादे पर अडिग है। |
|