search

झारखंड में अवैध कारोबार में सरकार के लोग भी शामिल, पूर्व झामुमो नेता सूरज मंडल ने मुख्यमंत्री को दी सख्त सलाह

deltin33 2 hour(s) ago views 199
  

गोड्डा के पूर्व सांसद सूरज मंडल (बीच में) और अन्य।  



जागरण संवाददाता, करमाटांड़ (जामताड़ा)। Suraj Mondal: गोड्डा के पूर्व सांसद सूरज मंडल ने झारखंड सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं कर रही है, जिसके कारण राज्य का राजकीय खजाना लगातार खाली होता जा रहा है। सोमवार को अपने करमाटांड़ स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए।
माफिया लूट रहे सरकार का खजाना

सूरज मंडल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार राजकीय खजाना भरने के बजाय कोयला, आयरन, बालू और लकड़ी जैसे प्राकृतिक संसाधनों की माफिया के जरिए लूट में मौन सहमति दे रही है।

उन्होंने कहा कि इस अवैध कारोबार में सरकार के कुछ लोग भी संलिप्त हैं, जिसके कारण माफियाओं का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार को चाहिए कि वह माफिया तंत्र पर रोक लगाए और राजस्व बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाए। राजकीय खजाना मजबूत होगा, तभी झारखंड का समुचित विकास संभव है।  
शिबू के साथ विकास की जो रेखा खींची वह हुई धुंधली

पूर्व सांसद ने कहा कि झामुमो के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष शिबू सोरेन ने झारखंड के विकास के लिए जो स्पष्ट रेखा खींची थी, वह आज धुंधली होती जा रही है। वर्तमान सरकार लालच और स्वार्थ में उलझकर जनता के हितों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार सहयोग चाहती है तो इस विषय पर बैठकर गंभीर विचार-विमर्श किया जा सकता है।
केंद्र अपने अनुसार नीतियां तय करती

झामुमो के पूर्व नेता सूरज मंडल ने केंद्र और राज्य सरकार के संबंधों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने अनुसार नीतियां तय करती है, राज्य सरकार के अनुसार नहीं। ऐसे में राज्य सरकार को अपनी व्यवस्था मजबूत कर योजनाबद्ध कार्य योजना के तहत काम करना चाहिए, ताकि खजाना भरा रह सके। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार विकास कार्यों की जगह केवल प्रचार और रील बनाने में व्यस्त है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विकास पूरी तरह ठप हो चुका है। पूर्व में संचालित कई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है, जिससे निम्न वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। पैसों की कमी के कारण ग्रामीण विकास कार्य भी रुक गए हैं।

स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता जताते हुए सूरज मंडल ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। इलाज के नाम पर गरीबों को लूटा जा रहा है, जिस पर सरकार को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460467

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com