search

Surya Gochar 2026: मकर संक्रांति के दिन सूर्य करेंगे अपनी चाल में बदलाव, पढ़ें 4 राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

cy520520 2 hour(s) ago views 823
  

Surya Gochar 2026: किस राशि पर बरसेगी सूर्यदेव की कृपा (Image Source: AI-Generated)



आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। वैदिक ज्योतिष में सूर्यदेव का मकर राशि में गोचर बहुत खास माना जाता है। सूर्यदेव हिम्मत, नेतृत्व, पहचान और ऊर्जा का प्रतीक हैं। वहीं मकर राशि मेहनत, महत्वाकांक्षा और स्थिरता को दर्शाती है। मकर संक्रांति (Makar Sankranti Sun transit) के दिन सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस गोचर से मेष से कर्क में राशि के जातकों को कई लाभ मिलेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं सूर्य गोचर से मेष से कर्क राशि पर क्या प्रभाव (Surya Gochar 2026 effects) पड़ेगा।
मेष राशि

  


मेष राशि वालों के लिए सूर्यदेव पंचम भाव के स्वामी होकर इस समय दशम भाव (कर्म और करियर का क्षेत्र) से गोचर कर रहे हैं। इससे करियर में मजबूती आती है। आपकी काबिलियत सामने आ सकती है और काम की जगह पर पहचान मिलने के योग बनते हैं। लीडरशिप से जुड़े मौके भी मिल सकते हैं, खासकर प्रोफेशनल लाइफ में।
सूर्यदेव की दृष्टि चतुर्थ भाव (घर और निजी जीवन) पर भी रहेगी। ऐसे में घर और काम के बीच संतुलन बनाने की जरूरत होगी।
मेष राशि के उपाय: रोज सुबह सूर्यदेव को जल अर्पित करें। बड़ों और अधिकारी वर्ग का सम्मान बनाए रखें।
वृषभ राशि

  


वृषभ राशि (zodiac impact astrology) वालों के लिए सूर्यदेव चतुर्थ भाव के स्वामी होकर नवम भाव (भाग्य और धर्म का क्षेत्र) से गोचर कर रहे हैं। इससे भाग्य का साथ मिल सकता है। पढ़ाई, उच्च शिक्षा, गुरुजन या मेंटॉर से जुड़े मामलों में अच्छा मार्गदर्शन मिल सकता है। दूर की यात्रा या कानूनी कामों में भी प्रगति दिख सकती है। सूर्यदेव की दृष्टि तृतीय भाव (साहस और संवाद) पर पड़ने से आत्मविश्वास और बातचीत की क्षमता बढ़ेगी।
वृषभ राशि के उपाय: रोज सूर्य नमस्कार करें। रविवार को गेहूं या गुड़ का दान करें।
मिथुन राशि

  


मिथुन राशि वालों के लिए सूर्यदेव तृतीय भाव के स्वामी होकर अष्टम भाव (बदलाव और गहराई का क्षेत्र) से गोचर कर रहे हैं। यह समय अंदरूनी बदलाव, रिसर्च और अचानक मिलने वाली समझ से जुड़ा हो सकता है। पैसों से जुड़े मामलों में दोबारा प्लानिंग करने की जरूरत पड़ सकती है। सूर्यदेव की दृष्टि द्वितीय भाव (धन और वाणी) पर रहेगी, इसलिए बोलचाल और पैसों के मामलों में सावधानी जरूरी है।
मिथुन राशि के उपाय: कड़वे शब्द बोलने से बचें। नियमित रूप से आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
कर्क राशि

  


कर्क राशि वालों के लिए सूर्यदेव द्वितीय भाव के स्वामी होकर सप्तम भाव (रिश्ते और साझेदारी का क्षेत्र) से गोचर कर रहे हैं। इस दौरान पार्टनरशिप, बिजनेस डील और लोगों से जुड़े काम अहम हो जाते हैं। साझेदारी से जुड़े पैसों के मामले भी सामने आ सकते हैं। सूर्यदेव की दृष्टि प्रथम भाव (स्वयं और व्यक्तित्व) पर पड़ने से आत्मविश्वास बढ़ेगा, लेकिन अहंकार से बचना जरूरी रहेगा।
कर्क राशि के उपाय: रिश्तों में विनम्रता बनाए रखें। रोज सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

यह भी पढ़ें- 13 जनवरी को शुक्र का बड़ा राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों के जीवन में आएगी स्थिरता और प्रेम की बहार

यह भी पढ़ें- Shukra Gochar 2026: इन 4 राशियों की पलटेगी किस्मत, सुख-सुविधाओं में होगी भारी बढ़ोतरी

लेखक: श्री आनंद सागर पाठक | Astropatri.com, प्रतिक्रिया के लिए लिखें: hello@astropatri.com
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146714

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com