बस स्टैंड परिसर में खड़ी बसें। जागरण
गोबिंद सिंह, रेवाड़ी। बसों की कमी से परेशानी झेल रहे रोडवेज प्रबंधन को जल्द ही राहत मिलने वाली है। जल्द ही रोडवेज के बेड़े में 125 नई बसें शामिल की जाएंगी, जिसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
परिवहन विभाग की तरफ से वर्ष 2024 में 500 बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल करने की योजना बनाई थी, जिसे दिसंबर 2024 में हुई मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली हाई पावर परचेजिंग कमेटी ने स्वीकृति प्रदान कर दी थी। अब परिवहन विभाग की तरफ से 125 अतिरिक्त बसें और रोडवेज के बेड़े में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।
परिवहन विभाग की तरफ से टाटा मोटर्स कंपनी को अतिरिक्त 125 बसों के चेसिज उपलब्ध कराने के लिए डिमांड भेजी गई है। विभाग की तरफ से एक बस की कीमत जीएसटी सहित 20 लाख 35 हजार निर्धारित की गई है।
वहीं विभाग की तरफ से अगले एक माह में बसों की राशि का शत प्रतिशत भुगतान करने की बात कही गई है। ऐसे में जल्द ही बसों की डिलीवरी होने की उम्मीद भी बढ़ गई है।
बाडी तैयार होने के बाद भेजी जाएंगी बसें
बता दें कि बसों के कमी से प्रदेश के विभिन्न जिलों में रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित चल रही हैं। रोडवेज प्रबंधन के साथ ही यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। नई बसें मिलने से न केवल पुराने रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए जा सकेंगे बल्कि नए रूट भी शुरू हो सकेंगे।
बसों की डिलीवरी मिलने के बाद हरियाणा इंजीनियरिंग कारपोरेशन गुरुग्राम में बसों की बाडी तैयार होंगी। बाडी तैयार होने के बाद बसें विभिन्न डिपो में भेजी जाएंगी। वर्तमान में रोडवेज के बेड़े में प्रदेशभर में 4700 बसें हैं। नई बसें मिलने के बाद उनकी संख्या बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में पांच बहनों के इकलौते भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर से राशन लेने निकला था सिकंदर
विभाग की तरफ से 125 बसें और खरीदी जाएंगी। इनमें से रेवाड़ी डिपो को भी कुछ बसें मिलेंगी। कितने बसें मिलेंगी इसका निर्धारण मुख्यालय स्तर पर ही होगा। हमारी तरफ से डिमांड भेजी हुई है। -
निरंजन कुमार, महाप्रबंधक रोडवेज |
|