LHC0088 • Yesterday 22:26 • views 727
अग्निकांड वाले गोवा नाइटक्लब के मालिकों पर ED के छापे 25 लोगों की हुई थी मौत
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। गोवा अग्निकांड वाले \“बर्च बाय रोमियो लेन\“ नाइटक्लब के मालिकों और कानून का उल्लंघन कर उसकी मंजूरी देने वाले आरोपियों पर ईडी का शिकंजा कस गया है। छह दिसंबर को हुई अग्निकांडमें 25 लोगों की मौत हो गई थी।
इस मामले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज करने के बाद ईडी क्लब के मालिक लुथरा बंधुओं समेत अन्य आरोपियों के गोवा और दिल्ली में ठिकानों पर छापा मारा।ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार क्लब के मालिक लुथरा ब्रदर्स (गौरव लुथरा, सौरभ लुथरा) अजय गुप्ता के दिल्ली और गुरूग्राम स्थित आवासीय परिसरों और कार्यालयों पर छापा मारा गया।
उन्होंने कहा कि क्लब के अवैध तरीके से चलाया जा रहा था और उससे हुई अवैध कमाई मनी लांड्रिंग के दायरे में आती है। इसके अतिरिक्त, गोवा में तत्कालीन सरपंच रोशन रेडकर तथा पंचायत सचिव रघुवीर बागकर के परिसरों पर भी तलाशी की गई। इन पर अवैध व्यापार लाइसेंस एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने में सहयोग एवं सुविधा प्रदान करने का आरोप है।
साथ ही ईडी की टीम ने सुरिंदर कुमार खोसला के परिसरों की भी तलाशी ली। सुरिंदर खोसला की परिसर में ही बिर्च बाई रोमियो लेन स्थित था। आरोप है कि खजान (सॉल्ट पैन) भूमि के अवैध तरीके कामर्शियल उपयोग के लिए रूपांतरण कराया गया था। जाहिर है खोसला का पूरा परिसर ईडी के निशाने पर है।
तमिलनाडु: कोयंबटूर में ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स की दुकान में भीषण आग, इमारत पूरी तरह जलकर खाक |
|