यूपी नीट पीजी 2025 की तीसरे चक्र की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: यूपी नीट पीजी 2025 की तीसरे चक्र की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो गई। कटआफ कम करने के बाद पहले दिन 252 अभ्यर्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया है। आनलाइन पंजीकरण और धरोहर राशि जमा करने के लिए एक फरवरी दोपहर दो बजे तक का समय दिया गया है।
तीसरे चक्र की काउंसलिंग में निजी मेडिकल कालेजों की लगभग 1,200 सीटें रिक्त हैं। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय के अनुसार कटआफ कम होने से काउंसलिंग में अधिक अभ्यर्थी शामिल होने की संभावना है।
नीट पीजी काउंसलिंग में एमडी-एमएस की 2,180 सरकारी और 2,765 निजी मेडिकल कालेजों की सीट हैं। दो राउंड की काउंसलिंग के बाद इनमें से निजी मेडिकल कालेजों की लगभग 1,200 सीटें रिक्त बची हैं। निजी मेडिकल कालेजों ने नान क्लीनिक विषयों एनाटमी, फिजियोलाजी, माइक्रोबायोलाजी, बायोकेमेस्ट्री, फोरेंसिक मेडिसिन, कम्युनिटी मेडिसिन, फार्माकोलाजी विषयों के शिक्षण शुल्क में लाखों रुपये कम किए गए हैं। खाली सीटों को भरने के लिए शिक्षण शुल्क कई विषयों में शून्य से लेकर 11 हजार रुपये तक कर दिया है। इससे उन्हें रिक्त सीटें भरने की उम्मीद हैं।
चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय के अनुसार तीसरे राउंड की काउंसलिंग की मेरिट सूची दो फरवरी को जारी होगी और आनलाइन सीट लाक करने के लिए तीन से सात फरवरी सुबह 11 बजे तक समय मिलेगा। सीट आवंटन का परिणाम नौ फरवरी को घोषित होगा। अभ्यर्थी आवंटन पत्र डाउनलोड और प्रवेश प्रक्रिया नौ फरवरी से 13 फरवरी तक पूरी कर सकेंगे। |