अमेरिका के कई राज्यों में बर्फीले तूफान का खतरा मंडरा रहा है (फोटो- रॉयटर)
न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन। अमेरिका के कई राज्यों में बर्फीले तूफान का खतरा मंडरा रहा है। इसे लेकर 14 राज्यों में इमरजेंसी की घोषणा की गई है। तूफान से 16 करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं। टेक्सास और ओकलाहोमा समेत कई राज्यों में बर्फबारी शुरू हो गई है।
तूफान के दौरान भारी बर्फबारी के कारण सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो सकता है और लोगों को बड़े पैमाने पर बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ सकता है। देश में उड़ानों पर अभी से असर पड़ना शुरू हो गया है और 800 से ज्यादा घरेलू एवं विदेशी उड़ानों में विलंब हुआ या रद कर दी गईं।
राष्ट्रीय मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को तूफान दक्षिणी राकीज से निकलकर कोलोराडो और न्यू मैक्सिको में हल्की बर्फबारी करेगा, फिर दक्षिणी मैदानी इलाकों कंसास, ओक्लाहोमा और टेक्सास पैनहैंडल में बर्फबारी होगी। तूफान के शनिवार सुबह तक अर्कांसस और टेनेसी में फैलने की संभावना है।
शनिवार रात तक इसके उत्तरी अलबामा, जार्जिया और कैरोलिनास तक पहुंचने की उम्मीद है। उत्तरी इलाकों में अधिक बर्फबारी होगी। रविवार को यह न्यू इंग्लैंड तक फैल जाएगा।
विभाग का अनुमान है कि इस तूफान से देश के बड़े हिस्से में 12 इंच से अधिक बर्फबारी होगी। इसमें न्यूयॉर्क भी शामिल है और शहर के नए मेयर जोहरान ममदानी के लिए यह पहली बड़ी परीक्षा होगी। तूफान से सार्वजनिक यातायात में रुकावट आ सकती है और विमान सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं।
नॉर्थ डकोटा में तापमान माइनस 50 डिग्री तक जा सकता है। जानकारों का कहना है कि ऐसे में लोगों का बाहर निकलना खतरनाक होगा।मध्य-पश्चिम से लेकर पूर्वी तट तक तक इलेक्टि्रक ग्रिड के प्रबंधकों ने चेतावनी जारी की है कि इस दौरान कई घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की बिजली जा सकती है।
ग्रिड प्रबंधकों ने बिजली कंपनियों को विद्युत संयंत्रों और लाइनों का नियमित रखरखाव टालने का निर्देश दिया है ताकि तूफान के दौरान और बाद में संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
इधर, ओकलाहोमा के परिवहन विभाग ने बताया कि कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं ताकि अधिक से अधिक लोग सहायता के लिए मौजूद रहें और सड़कों पर फंसे लोगों की मदद के लिए टीमें भेजी जा सकें। जबकि राज्य में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इधर, ह्यूस्टन में एक कंपनी ने तूफान के मद्देनजर 3,300 कर्मचारियों को तैयार रखा है। |
|