search
 Forgot password?
 Register now
search

Vaibhav Suryavanshi U19 World Cup: वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्ड तोड़ पारी पर टिकी निगाहें, सरफराज-गिल का रिकॉर्ड खतरे में

cy520520 3 hour(s) ago views 125
  

वैभव सूर्यवंशी



जागरण संवाददाता, पटना। अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत अपना तीसरा और लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। यह मुकाबला दोपहर 1 बजे जिम्बाब्वे के बुलावायो में शुरू होगा। भारत ने पहले दो मैच जीतकर सुपर-सिक्स में अपनी जगह पक्की कर ली है।
रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी

बिहार के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आज मैदान में उतरते ही इतिहास रच सकते हैं। उनके नाम अभी तक 1047 रन दर्ज हैं, जबकि पूर्व युवा स्टार सरफराज खान के 1080 रन हैं। आज उन्हें सिर्फ 33 रन बनाने की जरूरत है सरफराज को पीछे छोड़ने के लिए।
भारतीय कप्तान के रिकॉर्ड पर भी नजर

वैभव के लिए बड़ी चुनौती सिर्फ सरफराज खान ही नहीं है। अगर वे आज 102 रन बना लेते हैं, तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उन्मुक्त चंद के 1149 यूथ वनडे रन का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा। यह मुकाबला इसलिए भी रोमांचक बन गया है।
कोहली का रिकॉर्ड पहले ही टूटा

भारत ने अपने दूसरे लीग मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था। उस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने विराट कोहली का यूथ वनडे का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली से सिर्फ 3 रन पीछे रहने के बाद वैभव ने 4 रन बनाकर टॉप स्कोरर की लिस्ट में अपना नाम सातवें नंबर पर दर्ज करवा लिया।
सबसे युवा 50 प्लस स्कोरर बने वैभव

बांग्लादेश के खिलाफ वैभव ने 72 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल थे। इसी पारी में उन्होंने यूथ वनडे में 1000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वैभव अंडर-19 वर्ल्ड कप में 50 प्लस स्कोर करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
हाफ सेंचुरी के नए रिकॉर्ड

वैभव ने 13वें ओवर में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और अफगानिस्तान के शाहिदुल्लाह कमाल को पीछे छोड़ दिया। वहीं, अमेरिका के खिलाफ पहले मैच में उन्हें मात्र 2 रन ही बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा था। यह दर्शाता है कि वैभव की लय लगातार बेहतर हो रही है।
आज का मुकाबला अहम

भारत और न्यूजीलैंड का यह मैच ग्रुप-बी के टॉप पर जगह बनाए रखने के लिए निर्णायक है। भारत पहले ही दो जीत के साथ मजबूत स्थिति में है, लेकिन वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर सभी की निगाहें टिकी हैं। उनकी पारी न केवल रिकॉर्ड बनाएगी, बल्कि टीम के जीत की उम्मीदों को और बढ़ाएगी।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152629

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com