मंडी में ब्यास में कूदी महिला को निकालती पुलिस। जागरण
संवाद सहयोगी, मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिला मुख्यालय मंडी में ऐतिहासिक पंचवक्त्र मंदिर के समीप शनिवार सुबह एक 37 वर्षीय महिला ने ब्यास नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतका की पहचान रीता देवी पत्नी स्वर्गीय प्रकाश चंद, निवासी गांव बनाल, जिला मंडी के रूप में हुई है। महिला अपने दो बच्चों सहित भूतनाथ मंदिर के पास किराये के कमरे में रहती थी।
महिला ने बाबा भूतनाथ मंदिर की गली में किराये पर कमरा लिया हुआ था व वहां अपने बेटे और बेटी के साथ रहती थी। शनिवार सुबह उसने भूली पुल से व्यास नदी में छलांग लगा दी।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत से निकाला शव
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली थी कि एक महिला ने पंचवक्त्र मंदिर के पास नदी में छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद, सुबह लगभग 10:30 बजे महिला के शव को नदी से बाहर निकाला गया।
पुलिस खंगाल रही आत्महत्या के कारण
पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। परिजनों के विस्तृत बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके बाद ही आत्महत्या के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
यह भी पढ़ें: मनाली में स्नोफाल के बीच 16 KM लंबे ट्रैफिक जाम में फंसे पर्यटक, बर्फ पर फिसली गाड़ियां; प्रशासन की एडवायजरी |