राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश में वर्षा, खराब मौसम और संभावित हिमपात को देखते हुए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल यादव ने सभी फील्ड अधिकारियों और इकाइयों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी परिस्थिति में उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में बाधा नहीं आने दी जाए।
खराब मौसम के मद्देनजर शुक्रवार को प्रबंध निदेशक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।
इसमें सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। बैठक में अधिकारियों को अपने कार्यस्थल पर तैनात रहने और आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखने के निर्देश दिए गए। प्रबंध निदेशक ने कहा कि यूपीसीएल का उद्देश्य जीरो रिस्पांस टाइम के साथ त्वरित आपूर्ति बहाली सुनिश्चित करना है। इसके लिए मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर-7579179109 भी जारी किया गया है।
यूपीसीएल के अनुसार प्रदेशभर में विद्युत वितरण नेटवर्क की सतत निगरानी की जा रही है। सभी 33/11 केवी उपकेंद्रों, फीडरों और वितरण ट्रांसफार्मर का विशेष निरीक्षण कर रख-रखाव कार्य प्राथमिकता से पूरे कराए जा रहे हैं, ताकि आपात स्थिति में नेटवर्क की विश्वसनीयता बनी रहे।
क्षेत्रीय और मंडलीय अधिकारियों को ट्रांसफार्मर, ट्राली, केबल, कंडक्टर, इंसुलेटर समेत अन्य आवश्यक विद्युत सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी आकस्मिक स्थिति में त्वरित मरम्मत और आपूर्ति बहाली की जा सके। अत्यधिक ठंड के दौरान हीटर और अन्य विद्युत उपकरणों के उपयोग से बढ़ने वाली मांग को देखते हुए लोड मैनेजमेंट पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है।
यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वर्षा, हिमपात, तेज हवा या कोहरे के दौरान टूटे विद्युत तारों और पोल के समीप न जाएं। किसी भी विद्युत आपात स्थिति की सूचना तत्काल नजदीकी विद्युत कार्यालय या टोल-फ्री नंबर 1912 पर दें।
यह भी पढ़ें- यूपीसीएल: 1,000 करोड़ के नुकसान का वास्ता, चुना बिजली दर बढ़ाने का रास्ता
यह भी पढ़ें- सोलर पावर परियोजनाओं के विस्तार को अब नहीं मिलेगा अतिरिक्त समय, यूपीसीएल को एग्रीमेंट निगरानी के निर्देश |