search
 Forgot password?
 Register now
search

हरियाणा में बैंक लूटने के आरोप में बिहार का एक युवक गिरफ्तार, दिनदहाड़े हुई थी 28 लाख रुपये की डकैती

Chikheang Yesterday 14:28 views 326
  

हरियाणा में बैंक डकैती करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार। फोटो जागरण



संवाद सहयोगी, असरगंज (मुंगेर)। असरगंज थाना क्षेत्र के चौरगांव में छापेमारी कर हरियाणा के हिसार में हुए बड़े बैंक लूट कांड के एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने भागलपुर जिले के सन्हौला और पश्चिम बंगाल से भी दो बदमाशों को पकड़ा है। अब तक कुल तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गिरफ्तार आरोपित को असरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉ. मानस ने तीनों का मेडिकल जांच की और हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया। कोर्ट में पेशी के बाद हरियाणा पुलिस लेकर गई।

दरअसल, 12 जनवरी 2026 को हरियाणा के हिसार जिले के अग्रवाल थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियाणा ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने बैंक में घुसकर हथियार के बल पर 27 लाख 92 हजार रुपये की नकदी लूट ली थी। घटना के बाद से ही हरियाणा पुलिस विभिन्न राज्यों में लगातार छापेमारी कर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी।

इस क्रम में हरियाणा पुलिस ने 23 जनवरी की रात असरगंज थाना क्षेत्र के चौरगांव में छापेमारी कर धरणीधर बिंद के पुत्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया। इसके अलावा भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर गांव निवासी शुक्र महतो के पुत्र गौतम कुमार तथा पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के जामुरिया थाना क्षेत्र के शिवदंगा निवासी भरत मिस्त्री के पुत्र सूरज कुमार को भी हिरासत में लिया गया है। तीनों आरोपित की गिरफ्तारी से पुलिस को लूट कांड की कड़ियां जोड़ने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
पूछताछ में उगले कई राज

इस संबंध में हरियाणा पुलिस के पीएसआइ प्रदीप कुमार ने बताया कि बैंक लूट की घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश चल रही है। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह अंतरराज्यीय गिरोह लंबे समय से बैंक लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था। इधर, असरगंज थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की सक्रियता को लेकर चर्चा तेज है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें- Madhubani News: चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, परिवार के 5 लोग झुलसे; लाखों का सामान खाक

यह भी पढ़ें- क‍िशनगंज : दो लाख 61 हजार रुपये का जाली लाटरी कूपन, 38 डायरी में छुपा है इसका राज, ग‍िरफ्तार पांच आरोप‍ितों के पास आठ मोबाइल
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157130

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com