अस्पताल में चल रहा युवक का इलाज और जांच करती पुलिस की टीम। (जागरण)
संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। ओडिशा के कटक जिले में मनुष्य-वन्यजीव संघर्ष की एक गंभीर घटना सामने आई है। नरसिंहपुर पश्चिम वन रेंज के अंतर्गत अनंतप्रसाद गांव में शुक्रवार देर रात एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। आत्मरक्षा के दौरान युवक ने तेंदुए पर वार किया, जिससे जानवर की मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान सुभ्रांशु भोल के रूप में हुई है, जो बीटेक का छात्र है। उसे पहले नरसिंहपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया है।
रात में कमरे में घुस आया तेंदुआ
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुभ्रांशु अपने फार्महाउस के बाहरी कमरे में सो रहा था, जो बकरी फार्म के पास स्थित है। देर रात उसके पालतू कुत्ते के लगातार भौंकने पर वह दरवाजा खोलकर बाहर निकला। इसी दौरान पहले से घात लगाए तेंदुए ने उस पर अचानक हमला कर दिया।
हमले में सुभ्रांशु बुरी तरह जख्मी हो गया और तेंदुए ने उसकी एक उंगली भी काट ली। युवक और तेंदुए के बीच कुछ समय तक संघर्ष चला। आत्मरक्षा के लिए सुभ्रांशु ने पास में रखा रसोई का चाकू उठाया और वार किया, जिससे तेंदुआ गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वन विभाग और पशु बचाव दल मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही नरसिंहपुर पश्चिम वन रेंज के अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल युवक को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, पशु बचाव दल ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार को आठगढ़ के डीएफओ और अनुगुल के आरसीसीएफ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। वन विभाग की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है। |
|