search
 Forgot password?
 Register now
search

यूपी के इस जिले में 12.31 करोड़ की लागत से बदलेगी सड़कों की सूरत, मरम्मत के लिए खाका तैयार

Chikheang 4 hour(s) ago views 997
  

12.25 करोड़ की लागत से बदलेगी सड़कों की सूरत।



श्लोक मिश्र, बलरामपुर। बारिश व बाढ़ के दौरान कई गांवों की सड़कें कट गईं, तो कहीं गड्ढों में तब्दील हो गईं। ग्रामीण जोखिम उठाकर बदहाल सड़कों पर आवागमन करने को विवश हैं। ऐसी सड़कों की सूरत संवारने की कवायद तेज कर दी गई है।

जनप्रतिनिधियों की पहल पर शासन से 21 ग्रामीण सड़कों की विशेष मरम्मत की स्वीकृति देते हुए बजट जारी कर दिया है। सदर व तुलसीपुर विधानसभा की बदहाल सड़कों की मरम्मत पर 12 करोड़ 31 लाख 11 हजार रुपये खर्च होंगे।

लोक निर्माण विभाग प्रांतीय एवं निर्माण खंड को पहली किस्त के पांच करोड़ 14 लाख 50 हजार की पहली किस्त मिल चुकी है। जल्द ही सड़कों का कायाकल्प होगा, जिससे आवागमन बेहतर होने के साथ कनेक्टिविटी बेहतर होगी।


सभी चयनित सड़कों की मरम्मत कराने के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। कार्यदायी संस्था का चयन होते ही सड़कों की मरम्मत शुरू करा दी जाएगी। -कुमार शैलेंद्र, अधिशासी अभियंता, लोनिवि प्रांतीय खंड।

निर्माण खंड को मिली 12 सड़कों की जिम्मेदारी

लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड को 12 सड़कों के विशेष मरम्मत की जिम्मेदारी मिली है। इनमें सरजोतिया वाया नरायनपुर संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत एक करोड़ 15 लाख 31 हजार रुपये से कराई जाएगी।

किशुनपुर ग्रंट संपर्क मार्ग पर 68.77 लाख, रामपुर अरना से बभनपुरवा संपर्क मार्ग 55 लाख, गंधौरनगर चौराहा से रानीपुर संपर्क मार्ग 85.01 लाख, मुहम्मदपुर बंजरहा मार्ग 57.53 लाख, मनकापुर-उतरौला मार्ग पर बनकटवा से सोनापार उदयपुर प्राथमिक पाठशाला भैरवा मिर्जापुर होते हुए भुलभुलिया संपर्क मार्ग की मरम्मत पर एक करोड़ 22 लाख 22 हजार रुपये खर्च होंगे।

इसके अलावा पीबी मार्ग से मेवईलालपुरवा लुचुइया मार्ग की मरम्मत पर 51.28 लाख, खगईजोत कालू बनकट मार्ग 47.02 लाख, जाफराबाद से कुर्मिनडीह संपर्क मार्ग 41.87 लाख, कपौवा शेरपुर मार्ग 43.88 लाख, राजघाट सेखुई कला धमौली जुआथान मार्ग 44.11 लाख व कटरा शंकरनगर मार्ग पर 48.29 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
प्रांतीय खंड कराएगा नौ सड़कों की मरम्मत

लोनिवि प्रांतीय खंड पर नौ सड़कों की सूरत बदलने का जिम्मा है। उतरौला पचपेड़वा चंदनपुर मार्ग से मदरहिया संपर्क मार्गकी विशेष मरम्मत पर 60 लाख 12 हजार रुपये खर्च होंगे।

यूपीसी से मोथिवा संपर्क मार्ग पर 65.18 लाख, महरी संपर्क मार्ग 63.74 लाख, केवलपुर मिश्रौलिया संपर्क मार्ग 63.83 लाख, बहराइच सिरसिया तुलसीपुर गुुलरिहा मार्ग पर 91.56 लाख, बेला संपर्क मार्ग एक करोड़ 20 लाख तीन हजार की लागत से बनेगी।

वहीं, ललिया महाराजगंज रूपनगर मार्ग स्थित लहेरी चौराहा से विजयीडीह संपर्क मार्ग एक करोड़ 13 लाख 35 हजार, खैरा मार्ग से रजवापुर संपर्क मार्ग 45.53 लाख व रमईडीह गुरचाही संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत 66.76 लाख रुपये से कराई जाएगी।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157007

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com