search
 Forgot password?
 Register now
search

कोटक महिंद्रा बैंक का शानदार प्रदर्शन: Q3 FY2026 में मुनाफा और आय बढ़ी, एसेट क्वालिटी में सुधार

Chikheang 3 hour(s) ago views 515
  



प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में अपने स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 4% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 3,305 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,446 करोड़ रुपये हो गया है।

इसके अलावा, बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) में भी 5% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है और यह वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के 7,196 करोड़ रुपये के मुकाबले 7,565 करोड़ रुपये रही। क्रमिक रूप से, यह वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के 7,311 करोड़ रुपये से 3% अधिक है।

इसके अलावा, वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के लिए समेकित लाभ-आय (पीएटी) 4,924 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के 4,701 करोड़ रुपये से 5% की वार्षिक वृद्धि और वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के 4,468 करोड़ रुपये से 10% की क्रमिक वृद्धि दर्शाती है।
ब्याज मार्जिन कितना रहा?

वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 4.54% रहा, जबकि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में यह 4.93% था, और क्रमिक रूप से वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के 4.54% पर स्थिर रहा।

बैंक की कुल ग्राहक परिसंपत्ति प्रबंधन (एयूएम) 31 दिसंबर, 2025 तक 7,87,950 करोड़ रुपये थी, जो एक वर्ष पहले के 6,85,134 करोड़ रुपये से 15% की वार्षिक वृद्धि दर्शाती है, जबकि घरेलू म्यूचुअल फंड एयूएम में 20% की वार्षिक वृद्धि होकर 5,86,610 करोड़ रुपये हो गई।
NPA में हुआ सुधार

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, 31 दिसंबर, 2025 तक सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) अनुपात 1.30% रहा, जो एक वर्ष पहले के 1.50% से कम है, जबकि शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनएनपीए) इसी अवधि में 0.41% से सुधरकर 0.31% हो गया। 31 दिसंबर, 2025 तक प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 76% रहा।  

कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर ₹422.20 पर बंद हुए, जिसमें ₹3.60 या 0.85% की गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने दी एक और सौगात, गरीबों के लिए लॉन्च किया PM SVANidhi Credit Card; UPI से भी कर सकते हैं लिंक

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156980

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com