बिहार में बैंकों में छुट्टी। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, बक्सर। बैंकों में इस बार लंबी छुट्टी है। चौथे शनिवार को बंद हुए बैंक अब सीधे बुधवार को खुलेंगे। चौथे शनिवार की छुट्टी के बाद रविवार को साप्ताहिक अवकाश है।
सोमवार को देश का महापर्व गणतंत्र दिवस है और मंगलवार को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे।
सेवानिवृत बैंक अधिकारी संघ के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र शर्मा व ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को देशभर के सार्वजनिक, निजी, विदेशी, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सहित सहकारी बैंकों में कार्यरत करीब आठ लाख बैंक अधिकारी तथा कर्मचारी 27 जनवरी 2026 को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल पर रहेंगे।
इन्होंने बताया है कि आईबीए और यूएफबीयू के बीच हुए समझौता ज्ञापन तथा आठ मार्च 2024 के संयुक्त नोट में सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 मिनट कार्य समय बढ़ा कर शेष सभी शनिवार को अवकाश घोषित करने पर सहमति बनी थी, इसके बावजूद सरकार की मंजूरी अब तक नहीं मिल सकी है।
उन्होंने बताया कि 27 जनवरी दिन मंगलवार को बिहार ग्रामीण बैंक बक्सर के 53 शाखाओं में हड़ताल के समर्थन में कामकाज नहीं होंगे। |