संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। अनुसूचित जाति की महिला ग्राम प्रधान की पुत्री पर रात्रि में चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पिता-पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना से गांव में डर का माहौल है। अकबरपुर के हरिश्चंद्रपुर गांव के शैलेंद्र कुमार की पत्नी मालती देवी ग्राम प्रधान हैं।
इनकी पुत्र संध्या गत शुक्रवार की रात्रि साढ़े 12 बजे घर से बाहर निकली थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव के बुद्धिराम, इनके बेटे सिकंदर, फूलकुमार और इनके घर की महिला ने जान से मारने की नीयत से चाकू से पेट व पैर में हमला किया। बेटी के शोर मचाने पर स्वजन दौड़े तथा देखा कि संध्या खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी।
सद्दरपुर मेडिकल कॉलेज किया रेफर
स्वजन ने घायल बेटी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से मेडिकल कालेज सद्दरपुर रेफर कर दिया गया, जहां पर इलाज चल रहा है। पिता शैलेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
घटना स्थल से पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया है, जिसके जरिए पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। दारोगा ने मेडिकल कालेज पहुंचकर स्वजन और घायल युवती से पूछताछ किया। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्यमणि यादव ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग किया है। निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। |