खंगाला गया रामजन्मभूमि परिसर का हर कोना।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। रामजन्मभूमि परिसर में शनिवार की दोपहर आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। परिसर की सभी सुरक्षा एजेंसियों ने एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के नेतृत्व में तीन घंटे तक परिसर की सघन जांच की और दर्शनार्थियों के बैग व सामान आदि की तलाशी ली गई।
इसके साथ दर्शन के लिए जाने वाले व लौटने वाले श्रद्धालुओं से पूछताछ की गई और उनके पहचान पत्रों की जांच की गई। अचानक चलाया गया यह अभियान लगभग तीन घंटे तक जारी रहा।
एसपी सुरक्षा दुबे ने कहाकि रामजन्मभूमि परिसर की नियमित जांच प्रतिदिन की जाती है और प्रत्येक प्वाइंट पर तैनात सुरक्षाकर्मी सजगता बरतते हैं। गणतंत्र दिवस को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को परिसर में कार्यरत सभी सुरक्षा एजेंसियों ने हर कोने की जांच की।
मंदिर परिसर से शुरू हुए अभियान के अंतर्गत सभी प्रवेश द्वारों, दर्शन मार्ग, निकासी मार्ग, सभी यात्री सेवा केंद्रों, यात्री सुविधा केंद्र, रामजन्मभूमि पथ, रामपथ, अंगद टीला, रामकोट क्षेत्र में खड़े वाहनों की जांच की गई।
इस दौरान लोगों से आने-जाने का कारण पूछा गया। दर्शनार्थियों के ठहराव वाले स्थान पर बैग, जूता-चप्पल सहित कार्यालयों आदि की जांच की गई। बम निरोधक व श्वान दस्ते ने दर्शन व निकासी मार्ग पर खड़े वाहनों को खंगाला। परिसर में सिविल ड्रेस में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी नजर बनाए रखी।
इसके साथ बैगेज स्कैनर प्वाइंट व सभी मेटल डिटेक्टरों की स्थिति परखी गई और प्रत्येक प्वाइंट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को पूरी सजगता से अपनी ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया। आकस्मिक निरीक्षण के समय परिसर के तीनों क्षेत्राधिकारी, डीसी पीएसी, एटीएस कमांडो, बीडीडीएस व अन्य एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे। |