संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। शहर में जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए जिला मुख्यालय स्थित बसखारी रोड निबियहवा पोखरा पर परिवहन निगम का अस्थाई बस डिपो बनाया जाएगा। यहां बसों की पार्किंग होगी व अकबरपुर डिपो में बसों का ठहराव होगा और यात्रियों को भरकर गंतव्य के लिए रवाना होंगे। निबियहवा पोखरा पर नए स्थान डिपो स्थापित कर निर्बाध संचालन और सुगम यातायात देने में सरकारी मशीनरी की शिथिलता बाधक बनी है।
उड्डयन विभाग की भूमि चिह्नित है। हालांकि,अभी परिवहन निगम को उक्त विभाग से बस डिपो बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिल सका है। फिलहाल, कागजी प्रक्रिया पूरा करने में निगम को पसीना छूट रहा है। दशकों पहले स्थापित अकबरपुर डिपो अब बेहद संकुचित हो गया है। सुगम यातायात के लिए बनाया गया ओवरब्रिज इसके लिए नासूर बन गया है। निगम की बसों को डिपो परिसर में खड़ा करना चुनौती है।
बस डिपो में नहीं है पर्याप्त जगह
बस डिपो में पर्याप्त जगह न होने तथा डिपो परिसर में आने-जाने के लिए सुगम मार्ग न होने से बसों को फुटपाथ पर खड़ा करना होता है। लिहाजा दिनभर जाम की स्थिति बन रही है। यातायात पुलिस कर्मियों तथा बस चालकों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिलती है। डिपो की 55 बसों की क्षमता है। मौजूदा समय में दिल्ली समेत महानगरों तक यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 116 बसों का संचालन किया जाता है।
डिपो में बसें पहुंचती हैं तो जगह नहीं रहती है। पावर कारपोरेशन कार्यालय ओवरब्रिज के नीचे तथा लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास उनको खड़ा किया जाता है।क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक कुंवर हरिओम श्रीवास्तव ने बताया ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर निबियहवा पोखरा अस्थाई बस डिपो संचालन किया जाएगा। बसों पार्किंग होगी व शहर डिपो से यात्रियों को लेकर जाएंगे। |
|