अंशू दीक्षित, लखनऊ। राजधानी की बेपटरी यातायात की समस्या से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। अगले चार माह में एक्सप्रेस वे सहित चार आरओबी और पुलोंं का निर्माण पूरा हो जाएगा जिससे लाखों यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद। जो प्रोजेक्ट पूरे होंगे उनमें लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे सबसे प्रमुख है। हरदोई रोड पर पीएम टेक्स्टाइल पार्क को रैथा सेतु से कनेक्ट किया जा रहा है जो फरवरी में मिल जाएगा। मार्च में केसरी खेड़ा आरओबी और साई नदीं पर बन रहे सेतु भी शुरू हो जाएगा।
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे को छोड़कर सभी आरओबी व सेतु के काम को समय से पहले कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड करने का दावा कर रहा है। राजधानी की बीस लाख से अधिक आबादी को इससे राहत मिलेगी। वहीं दिसंबर 2026 तक अवध अंडर पास व साई नदी पर बन रहे सेतु के भी काम को पूरा कर लिया जाएगा।
केसरी खेड़ा आरओबी मार्च 2026 में हो जाएगा बनकर तैयार
सेतु निगम केसरी खेड़ आरओबी दो लेन का बना रहा है। इसे मार्च 2026 में तैयार कर लिया जएगा। इसके बन जाने से लखनऊ-कानपुर मार्ग का सीधा संपर्क कृष्णानगर होते हुए लखनऊ-हरदोई एवं लखनऊ-मोहान मार्ग से हो जाएगा। कृष्णा नगर, विजय नगर, केसरी खेड़ा, नरायनपुरी, कनौसी, पारा, अलीनगर, सोन्हेरा, आलमबाग, ट्रांसपोर्टनगर के लोगों को फायदा मिलेगा।
पीएम टेक्स्टाइल पार्क फरवरी में हो जाएगा शुरू
आउटर रिंग रोड के रैथा अंडरास से पीएम मित्र पार्क (टेक्स्टाइल पार्क) दो लेन का बनाया जा रहा है। इसके बनने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग सीधे लखनऊ शहर से जुड़ जाएगा। सेतु के निर्माण से कोलवा बनौरा, खाखरा, रनियामऊ, चंवतारा, रैथा, कथवारा, पटौना, आदमपुर गांवों के लोगों को लाभ होगा।
हरौनी आरओबी अप्रैल 2026 में शुरू करने की तैयार
हरौनी आरओबी भी दो लेन का बनाया जा रहा है। इसका अधिकांश काम हो गया है। इसे आगामी अप्रैल 2026 में शुरू करने की तैयारी है। वर्तमान में यहां क्रासिंग खुलने व बंद होने से जाम लगता है। आरओबी बन जाने से लखनऊ व उन्नाव की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी और दो दर्जन से अधिक ग्रामीण के लोगों के साथ ही सरोजनीनगर, सोहरामऊ, भटगांव, बंथरा, जुनाबगंज, नवाबगंज, बनी, बिजनौर सहित एक दर्जन क्षेत्रों के लोगों को आसानी होगी। इसके अलावा भारी वाहन भी सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से कनेक्ट हो जाएंगे। |