search
 Forgot password?
 Register now
search

गुरुग्राम के वजीराबाद की तीन सगी बहनों ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो में फिर रचा इतिहास, जीता रजत पदक

deltin33 2 hour(s) ago views 748
  

तीन सगी बहनों ने एक बार फिर प्रदेश और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।



संवाद सहयोगी, बादशाहपुर। वजीराबाद गांव की विश्व रिकार्डधारी तीन सगी बहनों प्रिया यादव, गीता यादव और ऋतु यादव ने एक बार फिर प्रदेश और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। जयपुर में 18 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित द्वितीय फेडरेशन कप 2025-26 राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में तीनों बहनों ने पूमसे (तकनीकी प्रदर्शन) टीम वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया।

कड़े और रोमांचक मुकाबलों के बीच प्रिया, गीता और ऋतु यादव ने अनुशासन, तालमेल और तकनीकी दक्षता का शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले तक अपनी जगह बनाई। रजत पदक जीतकर उन्होंने एक बार फिर यह साबित किया कि निरंतर मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

तीनों बहनें इससे पूर्व भी कई बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं। विशेष बात यह है कि तीनों बहनों ने एक साथ खेलते हुए विश्व कीर्तिमान भी अपने नाम किया है। जिससे उन्हें खेल जगत में विशेष पहचान मिली है।
पूर्व पार्षद कुलदीप बोहरा का कहना है इन बहनों की सफलता के पीछे वर्षों का कठोर अभ्यास, अनुशासित जीवनशैली और परिवार का निरंतर सहयोग रहा है। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कभी अपने लक्ष्य से समझौता नहीं किया।

तीनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। पूर्व पार्षद मनीष वजीराबाद, आरडी सिटी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष प्रवीण यादव, पवन यादव और सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाई दी है तथा आशा जताई है कि भविष्य में ये बहनें अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरणा देंगी।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
466691

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com