search
 Forgot password?
 Register now
search

बर्फ पर जरा संभलकर: शिमला में बर्फबारी के बाद डगमगाए 23 लोगों के कदम; पहुंचाने पड़े तुरंत अस्पताल

Chikheang Yesterday 17:56 views 874
  

शिमला में रिज मैदान पर बर्फ पर फिसले लोग। जागरण  



जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में हालिया बर्फबारी के बाद जहां एक ओर मौसम ने शहर को खूबसूरत बना दिया है, वहीं दूसरी ओर बर्फ पर फिसलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बर्फ जमने के कारण सड़कों और पैदल रास्तों पर फिसलन इतनी ज्यादा है कि आम लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है। इसी कारण पिछले 24 घंटों के दौरान बर्फ पर फिसलकर गिरने से 23 लोग घायल होकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार घायल लोगों में 12 को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं 6 लोगों की चोटें गंभीर पाई गईं, जिनके हाथ या पैर में फ्रैक्चर होने के कारण प्लास्टर चढ़ाना पड़ा। वहीं 5 लोग आइजीएमसी अस्पताल पहुंचे हैं, इन सभी को भी हल्की चोटें आई हैं। इनमें बुजुर्गों के साथ-साथ युवा और महिलाएं भी शामिल हैं।  
ढलानदार मार्गों पर बढ़ रही मुश्किल

डॉक्टरों का कहना है कि फिसलन के कारण संतुलन बिगड़ने से लोग अचानक गिर रहे हैं, जिससे हाथ-पैर और कमर में गंभीर चोटें लग रही हैं। बर्फ पर गिरने के बाद शहर के कई हिस्सों में रास्ते बेहद खतरनाक बन चुके हैं। मुख्य सड़कों के किनारे, ढलान वाले मार्गों, सीढ़ियों और गलियों में बर्फ की मोटी परत जम गई है।

कई स्थानों पर बर्फ पिघलकर दोबारा जम रही है, जिससे शीशे जैसी फिसलन बन गई है। इससे न केवल पैदल चलने वाले बल्कि दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों के लिए एडवायजरी

डॉक्टरों ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। उनका कहना है कि बर्फीले रास्तों पर निकलते समय मजबूत जूते पहनें, जल्दबाजी न करें और ढलान वाले रास्तों से बचें। बुजुर्गों और बच्चों को खासतौर पर घर से बाहर निकलने से बचने की जरूरत है।
...तो और बढ़ सकते हैं हादसे

नगर निगम और प्रशासन की ओर से कुछ क्षेत्रों में बर्फ हटाने और रेत-नमक डालने का काम किया जा रहा है, लेकिन शहर के कई हिस्सों में अब भी रास्ते पूरी तरह से साफ नहीं हो पाए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द फिसलन कम करने के उपाय नहीं किए गए तो हादसों की संख्या और बढ़ सकती है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और बेहद जरूरत होने पर ही यात्रा करें। मौसम साफ होने और बर्फ पूरी तरह पिघलने के बाद ही हालात सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल शिमला में बर्फबारी के बाद फिसलन लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: हेरिटेज ट्रैक से शिमला पहुंचते ही चारों तरफ बर्फ देख झूम उठे सैलानी, वीडियो में देखिए रिएक्शन; प्रशासन ने जारी की एडवायजरी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157162

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com