संवाद सहयोगी, छिबरामऊ। स्मार्ट क्लास और आइसीटी लैब के शिक्षक अब प्रशिक्षित होंगे। शिक्षक शशिकांत शुक्ला उनको प्रशिक्षण देंगे। 27 जनवरी से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब व डिजिटल लैब को स्थापित किया गया है। इन संसाधनों का समुचित प्रयोग कुशलता के करने के लिए विद्यालयों से दो शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
जनपद कन्नौज के पीएम श्री, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षकों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करने के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण 27 जनवरी से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कन्नौज में दिया जाएगा। प्राचार्य अमित सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में स्थापित अत्याधुनिक डिजिटल संसाधनों का शत-प्रतिशत लाभ बच्चों तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों का विशेष प्रशिक्षण अनिवार्य है।
दो शिक्षकों को किया जा रहा शामिल
इसलिए जनपद के सभी विकास खंड के ऐसे सभी विद्यालयों के दो शिक्षकों को शामिल किया जा रहा है।डिजिटल नवाचार व कोडिंग के क्षेत्र में राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना चुके शिक्षक शशिकांत शुक्ला मास्टर ट्रेनर के रूप में जनपद के इन विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। शिक्षक शशिकांत शुक्ला ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देशन में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
दीक्षा ऐप, क्यूआर कोड सहित विभिन्न एजुकेशनल साफ्टवेयर का कक्षा में उपयोग एवं बच्चों को भविष्य की भाषा (कोडिंग) सिखाने के लिए शिक्षकों को पायथन व स्क्रैच में पारंगत किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के बाद शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में डिजिटल एंबेसडर की भूमिका निभाएंगे।
इस कार्य में मास्टर ट्रेनर नरेंद्र प्रताप सहित उपकरण सप्लाई करने वाले वेंडर भी सहयोग करेंगे। हमारा उद्देश्य हर उस शिक्षक को आत्मविश्वास देना है जो तकनीक से थोड़ा झिझकते हैं। जब शिक्षक खुद स्मार्ट बोर्ड व कोडिंग में माहिर होंगे, तब वह बच्चों को न्यू इंडिया के लिए तैयार कर पाएंगे।\“ |