इस खबर प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर । एक हत्या के मामले में नामजद दो आरोपी की तलाश करती हुई नोएडा पुलिस की पांच सदस्यीय टीम शनिवार को समस्तीपुर पहुंची। टीम ने मुफस्सिल थाना पुलिस की सहयोग से गरुआरा गांव में आरोपी के घर छापेमारी की।
हालांकि, इस दौरान कोई भी आरोपी पुलिस को नहीं मिला। बैरंग खाली हाथ पुलिस टीम वापस लौट गई। टीम ने गांव के अभय ठाकुर के पुत्र प्रिंस कुमार और उसके मित्र बादल कुमार के घर पर छापेमारी की।
टीम का नेतृत्व कर रहे नोएडा के बिसरख थाना के दारोगा सुशील कुमार ने बताया कि एक युवक की हत्या मामले में वह नामजद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने पहुंचे। आरोपी के घर छापेमारी की गई है। हालांकि, वह नहीं मिला।
बताया गया कि 31 दिसंबर की रात सिवान जिले के बहोपुर गांव के निवासी और सोसाइटी में रहने वाले विनीत राज को मारपीट कर 15वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया गया।
घटना के बाद में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दो लोग धीरज कुमार सिंह और विशाल मिश्रा को जेल भेज दिया। जबकि शेष आरोपी बादल ठाकुर, प्रिंस कुमार ठाकुर, ओम प्रकाश, हर्षित कुमार उर्फ हर्ष और शेरी फरार हो गए।
अब पुलिस इन आरोपी की गिरफ्तारी को छापेमारी करने समस्तीपुर पहुंची। थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को कोई भी आरोपी घर पर नहीं मिला। टीम नाम और पते का सत्यापन कर वापस लौट गई।
करंट से मिस्री की मौत
ताजपुर । बंगरा थाना क्षेत्र के बंगरा पंचायत भवन के निकट एक निजी बिजली मिस्त्री की मौत पोल पर चढ़ने के दौरान करंट से हो गई। बताया जाता है बिजली ठीक करने के लिए पोल पर मिस्त्री चढ़ा लेकिप तार में करंट था। उसकी चपेट में आते ही वह पोल पर से गिर गया।
स्थानीय लोगो ने उसे ताजपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। |
|