जागरण संवाददाता, कानपुर। जाजमऊ में सीएम ग्रिड योजना की निर्माणाधीन सड़क केडीए चौराहे से गल्ला गोदाम तक खोदाई और वर्षा के बाद कीचड़ का तालाब बन गई है। इसमें शनिवार को ट्रक फंस गया जबकि ई-रिक्शा पलट गया।
परेशानी से जूझ रहे दुकानदार और स्थानीय निवासी रहमान अंसारी, जैद अहसन, जुनैब, शाकिब आदि ने बताया कि खोदी गई सड़क पर सीवर लाइन में मिट्टी भर गई है, इससे लाइन चोक हो गई। सीवर का पानी पहले ही उफना रहा था। अब वर्षा के कारण पूरी सड़क पर कीचड़ की वजह से चलना मुश्किल है।
ताड़बगिया निवासी ई रिक्शा चालक सुरेंद्र सवारी लेने डिफेंस कालोनी जा रहा था। पानी भरे गड्ढे में ई-रिक्शा पलट गया। वहीं, गल्ला गोदाम से केडीए चौराहा जा रहे ट्रक का अगला पहिया गड्ढे में फंस गया।
उसे क्रेन की मदद से ट्रक को निकाला गया। सड़क पर बह रहे सीवरेज और फैली मिट्टी की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की गई है, लेकिन अभी समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है। क्षेत्रीय पार्षद नूरेन अहमद का कहना है कि खोदाई के बाद वर्षा होने से समस्या बढ़ी है। |