भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाली टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने नागपुर में थोड़ा समय निकालकर जंगल सफारी का आनंद लिया। सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले खिलाड़ी विदर्भ के टाइगर रिजर्व में घूमते नजर आए।
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने इस सफारी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ ईशान किशन, रवि बिश्नोई और रिंकू सिंह भी दिखाई दिए।
सभी खिलाड़ी खुले जीप में बैठकर जंगल के अंदर घूमते नजर आए। सफारी के दौरान खिलाड़ियों ने हल्का-फुल्का नाश्ता भी किया और बाद में होटल में बोनफायर के पास बैठकर मस्ती करते दिखे। यह नजारा फैंस के लिए काफी खास रहा।
यह टी20 सीरीज भारत के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 अब ज्यादा दूर नहीं है। टीम इस सीरीज के जरिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन और संयोजन तैयार करना चाहती है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने अब तक हर टी20 सीरीज जीती है। उनकी अगुवाई में टीम ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को हराया है, जिससे उनका आत्मविश्वास काफी ऊंचा है।
इस सीरीज में कुछ अहम खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज के बाद अब टी20 में फिर से खेलते नजर आएंगे। वहीं, ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें फिर से भारतीय टीम में मौका मिला है।
हालांकि, टीम को कुछ चोटों का सामना भी करना पड़ा है। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा चोट के कारण शुरुआती तीन मैचों से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है।

|