जागरण संवाददाता, लखनऊ। बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए टेली मानस हेल्पलाइन सेवा शुरू हो गई है। विद्यार्थी फोन करके परीक्षा के तनाव को कम कर सकते हैं। संयुक्त निदेशक माध्यमिक डा.प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा परीक्षाओं को लेकर हेल्पलाइन शुरू की गई है।
टोलफ्री नंबरों 14416 और 800-891-4416 पर कभी भी फोन किया जा सकता है। हेल्पलाइन पर उपलब्ध विशेषज्ञों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के साथ ही जागरूकता के लिए भी मार्गदर्शन दिया जाएगा।
मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डा. दिनेश कुमार ने बताया कि परीक्षा अवधि में हर विद्यालय प्रबंधन को अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को टेली मानस हेल्पलाइन की जानकारी देनी चाहिए,जिससे वे परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व अनावश्यक तनाव से दूर हो सकें।
अधिक जानकारी वेबसाइट https://telemanas.mohfw.gov.in/home पर उपलब्ध है। एंड्रायड फोन या आईओएस फोन में लिंक
https://play.google.com/store/apps/details?id=org.telemanas.citizen से भी जानकारी लिया जा सकता है।
पहले दिन 47 विद्यालयों में हुईं प्रयोगात्मक परीक्षाएं
यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शनिवार से शुरू हुईं।क्लोज सर्किट कैमरे की निगरानी में पहले दिन 47 केंद्रों पर परीक्षाएं शांति से निपट गईं। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि राजधानी में 346 केंद्रों पर परीक्षाएं हाेंगी। निगरानी के लिए पांच मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। एकीकृत कंप्यूटर प्रणाली से सभी केंद्रों की निगरानी की जा रही है। एक फरवरी तक प्रयोगात्मक और 18 फरवरी से लिखित परीक्षाएं हाेंगी। |
|