संवादसूत्र, महराजगंज (रायबरेली)। इंटरनेट मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो प्रसारित हुआ। प्रसारित वीडियो क्षेत्र के एक आवासीय विद्यालय के छात्रों का बताया जा रहा है। वीडियो में किशोर स्वयं को कक्षा आठ का छात्र बता रहे हैं। छात्रों का कहना है कि वरिष्ठ कक्षा के छात्रों ने उनसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का चार्ट पेपर बनाने के लिए कहा था, जबकि शिक्षक की ओर से ऐसे कोई निर्देश नहीं थे।
आरोप है कि शुक्रवार की रात वरिष्ठ छात्रों ने हास्टल में घुसकर कक्षा आठ के छात्रों को मुर्गा बनाकर मारा पीटा, जिसमें तीन छात्रों को चोटें आई, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। छात्रों का आरोप है कि आरोपितों द्वारा पूर्व में दो बार मारपीट की जा चुकी है, जिसकी शिकायत पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। शुक्रवार की रात हुई घटना के बाद उन्होंने अपने अभिभावकों को सूचना दी।
\“कार्रवाई की उम्मीद नहीं\“
सूचना पर अभिभावक आए हैं, अभिभावक मामले को लेकर प्रधानाचार्य से बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आरोपितों पर कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि पूर्व में हुई घटनाओं को भी विद्यालय प्रबंधन ने जांच के नाम पर दबा दिया। छात्रों का कहना है कि शनिवार की सुबह डीसी मैडम भी विद्यालय आई थीं, लेकिन हम लोगों को उनसे नहीं मिलने दिया गया।
सीएचसी अधीक्षक डाक्टर गणनायक पांडेय का कहना है कि दो-तीन चोटिल छात्र अस्पताल आए थे, जिनका उपचार किया गया है। उनके चेहरे व शरीर पर खरोंच के निशान थे। कोतवाल जगदीश यादव का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। |
|