LHC0088 • Yesterday 23:26 • views 105
अटल पथ पर एंबुलेंस में लगी आग बुझाने की कोशिश करते पुलिसकर्मी। (जागरण)
जागरण संवाददाता, पटना। रोगी व उनके साथ चार स्वजन को आइजीआईएमएस से पीएमसीएच ले जा रही एंबुलेंस शनिवार की शाम अटल पथ पर धधक उठी।
धुआं उठते देखकर चालक तुरंत एंबुलेंस रोककर भाग गया। संयोग से कुछ राहगीर जा रहे थे, जिन्होंने एंबुलेंस से बुजुर्ग रोगी व उनके स्वजन को उतारा। करीब 20 मिनट के बाद यातायात पुलिस के वाहन से उन्हें पीएमसीएच पहुंचाया गया।
स्वजन ने बताया कि राजदेव पासवान औरंगाबाद के निवासी हैं। खगौल में किराये के मकान में रहते हैं। तबीयत बिगड़ने पर कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें आइजीआईएमएस ले जाया गया, जहां बेड नहीं मिलने पर पीएमसीएच रेफर किया गया।
आइजीआईएमएस से पीएमसीएच ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक से 2500 रुपये में बात हुई। उसके बाद उन्हें आइजीआईएमएस से अटल पथ होकर पीएमसीएच ले जा रहे थे। राजीव नगर फ्लाईओवर पार करने के बाद ही धुएं की गंध आने लगी।
एंबुलेंस चालक हुआ फरार
चालक को आवाज देकर एंबुलेंस को रोका गया। जब तक कुछ समझ पाते दीघा फ्लाईओवर के पास अचानक बेड में आग लग गई। इसी बीच एंबुलेंस का चालक फरार हो गया। मरीज के साथ रहे स्वजन मदद के लिए चिल्लाने लगे। राहगीर और आसपास के लोग दौड़े।
स्ट्रेचर सहित बुजुर्ग रोगी और चार तीमारदारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। नीचे उतरते ही टायर सहित एंबुलेंस आग की लपटों से घिर गई। इसी दौरान डायल 112 को फोन कर सूचना दी। 20 मिनट बाद मरीन ड्राइव की ओर से आ रही यातायात पुलिस के वाहन में राहगीरों की मदद से उन्हें चढ़ाया गया। फिर पीएमसीएच पहुंचाया गया।
वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर थोड़ी देर में दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं। इसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। गांधी मैदान यातायात थानाध्यक्ष ने बताया कि एंबुलेंस में आग की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची थीं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। एंबुलेंस को वहां से हटा दिया गया है। स्थिति सामान्य है।
रोगी को ऑक्सीजन पर रखा गया था, लेकिन वाहन में आग लगने के बाद पाइप तोड़कर उन्हें उतारा गया। इस दौरान वे छटपटाते रहे। मरीज के स्वजन उन्हें ढांढस देते रहे। इस दौरान डायल 112 व अन्य स्वजन को फोन कर घटना की जानकारी दी। |
|