Indian Energy Exchange (IEX) का शेयर 3 महीने में 4 फीसदी बढ़ा है. एक साल में शेयर -17 फीसदी टूटा है.एफआईआई ने शेयर में भारी बिकवाली की है. जून 2025 के मुकाबले सितंबर 2025 में हिस्सेदारी 18.53 फीसदी से गिरकर 13.19 फीसदी पर आ गई है. वहीं, अब एकंपनी नए एक्सचेंज पर बताया कि सहयोगी कंपनी Indian Gas Exchange (IGX) को IPO लाने की मंजूरी मिल गई है. 2 दिसंबर 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में IGX के निदेशकों ने ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए IPO प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी. यह फैसला बाजार की स्थिति, रेग्युलेटरी क्लियरेंस और आगे मिलने वाली मंजूरियों पर निर्भर करेगा. IEX ने 3 दिसंबर 2025 को इसकी आधिकारिक जानकारी एक्सचेंजों को भेजी है.
Indian Energy Exchange Ltd (IEX) ने जानकारी दी है कि उसकी सहयोगी कंपनी Indian Gas Exchange (IGX Limited) अब IPO लाने की तैयारी में है. यह जानकारी कंपनी ने 3 दिसंबर 2025 को BSE और NSE दोनों को भेजे गए रेग्युलेटरी नोटिफिकेशन में दी है.
IGX के बोर्ड ने दी IPO की मंजूरी-2 दिसंबर 2025 को हुई बोर्ड बैठक में IGX के निदेशकों ने फैसला लिया कि कंपनी अपने इक्विटी शेयरों का Initial Public Offering (IPO) लाएगी.
यह IPO Offer for Sale (OFS) के जरिए लाया जाएगा, यानी इसमें कंपनी नए शेयर जारी नहीं करेगी, बल्कि मौजूदा पात्र शेयरधारक ही अपने शेयर बेच पाएंगे.शेयरों का फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर होगा.
यह कदम IEX और IGX दोनों के लिए बड़ा माना जा रहा है, क्योंकि गैस ट्रेडिंग मार्केट भारत में लगातार बढ़ रहा है और IGX इस क्षेत्र में एक संगठित, टेक-ड्रिवन प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित हो चुका है.
IPO की टाइमिंग अभी तय नहीं
कंपनी ने साफ कहा है कि- इश्यू का साइज़, समय, ऑफर का स्ट्रक्चर अभी तय नहीं की गई है.(ये सभी बातें आगे मार्केट कंडीशन्स और रेग्युलेटरी अप्रूवल्स मिलने पर निर्भर करेंगी.) IEX ने यह भी कहा है कि जैसे-जैसे आगे अपडेट बनेंगे, कंपनी सभी महत्वपूर्ण डेवलपमेंट्स एक्सचेंजों को बताती रहेगी.
क्यों महत्वपूर्ण है यह IPO
IGX का IPO कई वजहों से चर्चा में रहेगा-
1. Gas Trading Market में तेजीभारत क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन की तरफ बढ़ रहा है और नेचुरल गैस की हिस्सेदारी बढ़ाने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. ऐसे में IGX जैसे प्लेटफॉर्म का विस्तार निवेशकों के लिए आकर्षक कहानी साबित हो सकता है.
2. IEX की ग्रोथ स्टोरी को मिलेगा बूस्टIEX पहले ही बिजली एक्सचेंज मार्केट में मजबूत खिलाड़ी है. IGX का IPO लाने से कंपनी की वैल्यू अनलॉक होगी और बिजनेस मॉडल और पारदर्शी बनेगा.

3. पूरी तरह OFS आधारित IPO कंपनी के बैलेंस शीट पर बोझ नहीं बढ़ेगा, क्योंकि यह नया फंड जुटाने वाला इश्यू नहीं है. यह मौजूदा निवेशकों को एग्जिट या पार्ट-एग्जिट का मौका देगा.
IEX ने निवेशकों से क्या कहाकंपनी ने एक्सचेंज को भेजे पत्र में लिखा है कि सभी जानकारी उनकी वेबसाइट
www.iexindia.com पर भी उपलब्ध करा दी गई है और निवेशक इसे वहां भी देख सकते हैं.
आगे क्या
अब IGX और IEX आगे-
SEBI
स्टॉक एक्सचेंज
अन्य नियामकीय संस्थाओं |