LHC0088 • 6 hour(s) ago • views 787
नोवाक जोकोविक ने दर्ज की एक और जीत
मेलबर्न, एपी : मेलबर्न पार्क पर रिकॉर्ड 10 बार खिताब जीत चुके सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने इतिहास रचने का क्रम जारी रखते हुए शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी 102वीं जीत के साथ ही ग्रैंडस्लैम में कुल 400वीं जीत दर्ज की। वह ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोकोविक ने तीसरे राउंड में बोटिक वान डे जैंडस्चुल्प को 6-3, 6-4, 7-6 से हराते हुए चौथे राउंड में प्रवेश किया।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनका जीत-हार रिकॉर्ड 102-10 हो गया, जो इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक मैच जीत के मामले में रोजर फेडरर के करियर रिकॉर्ड की बराबरी है। 38 वर्षीय जोकोविक इस बार अपने करियर का 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ मेलबर्न में उतरे हैं। वह अगर ऐसा करने में सफल रहे तो सर्वकालिक सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे।
शुरू से दिखाया नियंत्रण
जैंडस्चुल्प के विरुद्ध मुकाबले में जोकोविक शुरू से ही पूरी तरह नियंत्रण में नजर आए। तीसरे सेट में कुछ क्षणों को छोड़कर उन्हें कोई खास परेशानी नहीं हुई। तीसरे गेम में वह फिसलकर कोर्ट पर गिर पड़े और बाद में 12वें गेम में उन्हें दो सेट प्वाइंट का सामना करना पड़ा।
तीसरे गेम के बाद चेंजओवर के दौरान उन्होंने मेडिकल टाइमआउट लिया, जहां फिजियो ने उनके दाएं पैर के अगले हिस्से पर टेप लगाया। उन्होंने इसके बाद एक शानदार फोरहैंड विनर ने शुरुआती संकट को टाल दिया। दर्शकों ने \“नोले, नोले, नोले (जोकोविक का उपनाम)\“ के शोर से उनका हौसला बढ़ाया। जोकोविक ने शानदार सर्व लगाकर टाईब्रेक तक पहुंचने के बाद सेट को अपने नाम किया।
जोकोविक ने इसके साथ ही ग्रैंडस्लैम इतिहास में तीन अलग-अलग सतहों पर 100 या उससे अधिक मैच जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया था। उनके नाम विंबलडन में घासियाले कोर्ट पर 102 जीत, फ्रेंच ओपन में 101 जीत और ऑस्ट्रेलियन ओपन में 102 से अधिक जीत है। केवल यूएस ओपन में वह 100 के आंकड़े से दूर हैं। यूएस ओपन में जोकोविक ने 95 मैच जीते हैं।
गर्मी से जूझे सिनर भी चौथे राउंड में
पिछले दो बार के चैंपियन जानिक सिनर ने भीषण गर्मी से जूझने के बावजूद शनिवार को चौथे राउंड में जगह बनाई। सिनर जब हाथ पैरों में ऐंठन को दूर करने के लिए जूझ रहे थे और तीसरे सेट में 1-3 से पिछड़ रहे थे तब भीषण गर्मी के नियमों ने उन्हें बचा लिया। शनिवार दोपहर को रॉड लेवर एरिना में खेल कुछ मिनटों के लिए रोक दिया गया और छत बंद कर दी गई। इसके बाद सिनर ने नई ऊर्जा के साथ कोर्ट पर कदम रखा।
उन्होंने अगले छह गेम में से पांच जीतकर 85वीं रैंकिंग के खिलाड़ी इलियट स्पिजिर्री को 4-6, 6-3, 6-4, 6-4 से पराजित किया। सिनर ने बाद में कहा, आज मुझे शारीरिक रूप से काफी परेशानी हुई। गर्मी के नियम की वजह से मुझे राहत मिली। जैसे-जैसे समय बीतता गया, मैं बेहतर महसूस करने लगा।
सिनर अगले दौर में इटली के हमवतन खिलाड़ी लुसियानो डार्डेरी का सामना करेंगे, जिन्होंने नंबर 15 करेन खाचानोव को 7-6 (5), 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। इन दोनों के अलावा इटली के लारेंजो मुसेती ने भी टामस माचक को 5-7, 6-4, 6-2, 5-7, 6-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
कीज-पेगुला आगे बढ़ीं, ओसाका टूर्नामेंट से हटीं मेलबर्न
महिला सिंगल्स में मौजूदा चैंपियन मैडिसन कीज और उनकी हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला ने भी सीधे सेटों में जीत दर्ज करके चौथे दौर में प्रवेश किया जहां उनका आमना सामना होगा। नौवीं वरीयता प्राप्त कीज ने रोड लेवर एरिना में खेले गए पहले मैच में कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-3, 6-3 से हराया, जबकि छठी वरीयता प्राप्त पेगुला ने मार्गरेट कोर्ट एरिना में खेले गए पहले मैच में ओक्साना सेलेखमेतेवा को 6-3, 6-2 से पराजित किया।
अमेरिका की एक अन्य खिलाड़ी और चौथी वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा ने हमवतन पेटन स्टर्न्स को 6-1, 6-4 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई। सातवें दिन खेल निर्धारित समय से एक घंटा पहले शुरू हुआ, क्योंकि पूर्वानुमान में 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान की आशंका थी। शुरुआती मैचों के दौरान तापमान उस स्तर तक नहीं पहुंचा।
इस दौरान तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा। कीज ने कहा कि उन्हें चौथे दौर में पेगुला के खिलाफ कड़े मुकाबले की उम्मीद है। इस बीच, जापानी खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने तीसरे दौर के मैच से पहले हटने का फैसला किया। चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ओसाका को तीसरे दौर में स्थानीय क्वालिफायर मैडिसन इंग्लिस के विरुद्ध खेलना था। इस तरह उनके फैशन और विवादों भरे अभियान का अंत हो गया। दो बार की चैंपियन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि अपने पिछले मैच के बाद उन्हें अपने शरीर की एक ऐसी समस्या पर ध्यान देना है, जिसे इलाज की जरूरत है।
भांबरी तीसरे दौर में, बालाजी बाहर
पुरुष डबल्स में भारत के युकी भांबरी और उनके स्वीडिश साथी आंद्रे गोरानसन की 10वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में सैंटियागो गोंजालेज और डेविड पेल की गैर-वरीयता प्राप्त जोड़ी को 4-6, 7-6(5), 6-3 से हराया। यह मैच टूर्नामेंट की अत्यधिक गर्मी से जुड़ी नीति के कारण एक बार बीच में रोकना पड़ा था। यह मैच कुल मिलाकर दो घंटे और छह मिनट तक चला।
इसे उस समय स्थगित कर दिया गया था जब भांबरी और गोरानसन 4-6, 2-2 से पीछे चल रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के नियमों के अनुसार यह मैच बाद में खेला गया। वहीं, भारत के श्रीराम बालाजी और ऑस्ट्रिया के उनके जोड़ीदार नील ओबरलीट्नर को अल सल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो और क्रोएशिया के माटे पाविच की चौथे वरीयता प्राप्त जोड़ी से 5-7, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Australian Open 2026: 100वें ग्रैंड स्लैम मुकाबले में अलकराज की शानदार जीत, सबालेंका ने भी फहराया विजयी परचम
यह भी पढ़ें- Australian Open 2026: कार्लोस अलकारज और दानिल मेदवेदेव का विजयी सफर जारी, सबालेंका-गफ भी जीतीं |
|