search
 Forgot password?
 Register now
search

हिमाचल में आज भी बर्फबारी और बारिश के आसार, 505 सड़कें बंद; बिजली-पानी बाधित

cy520520 6 hour(s) ago views 382
  

505 सड़कें, 1638 ट्रांसफार्मर और 98 पेयजल योजनाएं बंद।



जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी होने से एक तरफ बागवानी और पर्यटन से जुड़े लोग काफी ज्यादा खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ आम लोग ठंड से परेशान लग रहे हैं। हालांकि, बर्फबारी और बारिश का दौर अभी जारी रहने वाला है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में घने कोहरे के साथ शीतलहर की चेतावनी जारी की है। कुछ ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और वर्षा का अनुमान है। कुछ स्थान पर बादल छाए रहेंगे।
505 सड़कें, 1638 ट्रांसफार्मर और 98 पेयजल योजनाएं बंद

राजधानी शिमला में भारी हिमपात के दूसरे दिन अपर शिमला के अधिकांश क्षेत्रों में सड़कें बंद रहीं। हिमपात के कारण शिमला जिला में 505 सड़कें बंद हैं। जिला में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के 200 से अधिक रूट बंद हैं। ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ है। हालांकि, सोलन और बिलासपुर की ओर जाने वाली मुख्य सड़कों को बहाल कर दिया गया है, लेकिन इन मार्गों पर भारी फिसलन है।

इस कारण वाहन चालकों को काफी संभल कर वाहन चलाने पड़ रहे हैं। जगह-जगह बर्फ जमने से वाहन चालकों को काफी जोखिम उठाना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की जा रही है। प्रशासन ने कहा है कि अधिक जरूरी होने पर ही यात्रा संभलकर करें। वहीं, पुलिस भी संवेदनशील मार्गों पर निगरानी बनाए हुए है। हिमपात का असर बिजली व्यवस्था पर भी पड़ा है।

जिला में 1638 ट्रांसफार्मर बंद होने से कई गांवों में दूसरे दिन भी अंधेरा छाया रह। बिजली गुल होने से न केवल घरेलू कामकाज प्रभावित हुआ बल्कि पानी की आपूर्ति और संचार सेवाएं भी बाधित हो रही हैं। बिजली बोर्ड के कर्मचारी दुर्गम इलाकों में हिमपात के बीच लाइनों को बहाल करने में जुटे हुए हैं लेकिन मौसम और रास्तों की स्थिति काम में बाधा बन रही है। जिला में जलशक्ति विभाग की 98 पेयजल योजनाएं बंद हैं।
शिमला में समय पर नहीं पहुंच सका रोजमर्रा की जरूरतों का सामान

हिमपात के कारण रोजमर्रा की जरूरतों का सामान भी समय पर नहीं पहुंच पा रहा है। शिमला में शनिवार को सब्जी, दूध और दवाओं की आपूर्ति प्रभावित हुई। स्कूल व कालेज बंद होने से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है। प्रशासन का कहना है कि सड़क बहाली, बिजली आपूर्ति और परिवहन सेवाओं को जल्द सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मौसम साफ होते ही हालात में सुधार की उम्मीद है।
पुलिस की एडवाइजरी सावधानी से चलाएं वाहन

सड़क पर फिसलन होने के कारण शिमला पुलिस ने सैलानियों व आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। शिमला पुलिस ने लोगों से अपील है कि रास्तों में फिसलन के कारण वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में वाहन सावधानी से चलाएं। यदि बहुत ही आवश्यक हो तो ही यात्रा करें। सुबह और शाम के समय वाहनों की फिसलन ज्यादा होती है। ऐसे में सावधानी बरतें।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153078

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com