search
 Forgot password?
 Register now
search

Vivo V70 Series के मॉडल्स भारत में अगले महीने हो सकते हैं लॉन्च, जानें क्या कुछ हो सकता है खास

deltin33 4 hour(s) ago views 710
  

Vivo V70 Series को लेकर डिटेल सामने आई है। Photo- Vivo V60.  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo V70 सीरीज अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकती है, ये जानकारी एक टिप्स्टर के हवाले से मिली है। रूमर्स के मुताबिक इस लाइनअप में Vivo V70 और Vivo V70 Elite शामिल हो सकते हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि चीनी स्मार्टफोन मेकर इस सीरीज के हिस्से के तौर पर Vivo V70 FE भी ला सकता है। देश में इसकी संभावित लॉन्च से कुछ हफ्ते पहले, Vivo V70 सीरीज की प्राइस रेंज, कथित फोटोज और कलर ऑप्शन के साथ ऑनलाइन सामने आई है। कुछ समय पहले Vivo V70 Elite को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) डेटाबेस पर भी देखा गया था, जो इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत देता है।
Vivo V70 सीरीज की संभावित डिटेल

टिप्स्टर योगेश बरार का हवाला देते हुए, Smartprix ने रिपोर्ट किया है कि Vivo V70 सीरीज भारत में फरवरी के मिड में प्रीमियम मिड-रेंज कैटेगरी के हिस्से के तौर पर लॉन्च होगी। उम्मीद है कि देश में इस लाइनअप की कीमत 55,000 रुपये से कम होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V70 पैशन रेड और लेमन येलो कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, रूमर्ड Vivo V70 Elite को पैशन रेड, सैंड बेज और ब्लैक शेड्स में पेश किया जा सकता है। हालांकि, चीनी स्मार्टफोन मेकर ने अभी तक भारत में इन स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है।

डिजाइन के मामले में, Vivo V70 Elite और Vivo V70 एक जैसे दिखते हैं। दोनों हैंडसेट ब्लैक शेड में दिखाए गए हैं। Vivo V70 सीरीज में एक ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है, जो एक स्क्वायर शेप वाले कैमरा आइलैंड में होगा, जिसके साथ एक LED फ्लैश भी होगा।


Photo- Smartprix

वर्टिकली अलाइन Vivo ब्रांडिंग बैक पैनल के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में दिखाई देती है। हैंडसेट में राइट-साइड पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर भी हो सकते हैं। फ्रंट में यहां Vivo V70 Elite में सेल्फी कैमरे के लिए एक होल पंच डिस्प्ले कटआउट हो सकता है। इसे अपेक्षाकृत पतले बेजल के साथ भी दिखाया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V70 और Vivo V70 Elite में 6.59-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz तक का रिफ्रेश रेट देगा। जबकि Elite मॉडल में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट होने की उम्मीद है, स्टैंडर्ड मॉडल में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर हो सकता है। कैमरे की बात करें तो, इसमें पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, साथ में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम क्षमता वाला 50-मेगापिक्सल का ज़ीस-ट्यून्ड टेलीफोटो कैमरा हो सकता है।

हाल ही में, मॉडल नंबर V2538 वाले एक वीवो हैंडसेट का EU एनर्जी लेबल देखा गया था, जिससे उसकी बैटरी और ड्यूरेबिलिटी की डिटेल्स सामने आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, ये लेबल Vivo V70 का था, जिसमें कथित तौर पर 6,320mAh की बैटरी होगी, जिसे शायद 6,500mAh बैटरी के तौर पर मार्केट किया जाएगा। कहा जा रहा है कि ये बैटरी अपनी 80 प्रतिशत क्षमता तक पहुंचने से पहले 900 चार्ज साइकिल तक चलेगी। ये 55W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें: पहले फोल्डेबल iPhone से लेकर Galaxy S26 Ultra तक, साल 2026 में इन 5 प्रीमियम फोन्स पर रहेगी नजर
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
466862

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com