LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 431
सरस्वती विसर्जन के दौरान खूनी झड़प। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, लोहरदगा। लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के उडूमुडु गांव में हिंसक झड़प में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है।
खुद एसपी सादिक अनवर रिजवी सहित पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के पूर्व गांव में प्रतिमा घुमाने के दौरान उत्पन्न विवाद के बाद दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई।
इसमें दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। घायलों को कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की शुरूआत शनिवार शाम गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा गाड़ी में रखकर घूमाने के दौरान हुई। गाड़ी एक-दूसरे समुदाय के व्यक्ति के घर से हल्के से लग गई।
इस पर लोगों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। मामला को वहीं पर शांत कर दिया गया, परंतु सुबह होते ही इस मामले ने हिंसक रूप ले लिया। समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों के घरों पर हमला कर दिया। जिसके बाद जमकर मारपीट की और तोड़फोड़ मचाई।
घटना की जानकारी मिलने पर लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी अन्य वरीय अधिकारियों और दलबल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। एसपी ने कहा है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। |
|