बांग्लादेश क्रिकेट टीम में लौट सकता है ये खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप-2026 में न खेलना तय हो गया। आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर उसको बाहर करने का एलान किया है और उसकी जगह स्कॉटलैंड को जगह दी है। इस विवाद के बीच बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन की अपने घर लौटने की उम्मीद जगी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शाकिब को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करने की बात कही है।
शाकिब लंबे समय से अपने देश से बाहर हैं। इसका कारण बांग्लादेश में हुआ सत्ता परिवर्तन था। बाएं हाथ का ये दिग्गज ऑलराउंडर शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग का सांसद था और जब बांग्लादेश में सत्ता पलट हुआ तो शाकिब को देश में खतरा होने लगा जिसके चलते वह बांग्लादेश से बाहर ही रहे।
शाकिब के लिए खुले रास्ते
पूरे देश में आवामी लीग के खिलाफ माहौल था और इसलिए शाकिब भी अपने देश में सुरक्षित नहीं थे। वह क्रिकेट टीम से भी बाहर चल रहे थे। उनकी इच्छा थी कि वह अपने घर पर अपना आखिरी मैच खेलें और अब उनकी ये इच्छा पूरी हो सकती है। बीसीबी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और साफ किया कि शाकिब के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं और नेशनल टीम में वापसी के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा।
बोर्ड के अधिकारी ने कहा, “हमने फैसला किया है कि अगर शाकिब उपलब्ध रहते हैं और मैच खेलने को लेकर फिट रहते हैं तो हम उनको टीम में शामिल करने पर विचार करेंगे। शाकिब अल हसन दूसरे टूर्नामेंट्स में भी हिस्सा ले सकते हैं क्योंकि बोर्ड उन्हें एनओसी देगा।“
आखिरी मैच घर में खेलने की इच्छा
इससे पहले, शाकिब ने अपना आखिरी टेस्ट मैच घरेलू दर्शकों के सामने खेलने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, “मुझे उम्मीद है कि मैं बांग्लादेश लौटूंगा। इसलिए मैं अभी खेल रहा हूं। मैं इसलिए अभी तक लगा हुआ हूं ताकि फिट रह सकूं और अपने घर पर रिटायर हो सकूं।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर ने दिखाया लो स्टैंडर्ड, लाइव टीवी पर आकर रोया टी20 वर्ल्ड कप का रोना
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने नहीं हिस्सा लेने का लिया फैसला, स्कॉटलैंड के नाम पर आज मुहर लगना संभव |
|