चोर और भगोड़ा की जानकारी देने पर मिलेगा पुरस्कार।
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही)। अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस ने नई पहल की है। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पेशेवर चोरों, वांछित व भगोड़ा घोषित आरोपितों सहित संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी देने वाले लोगों को पुलिस ने पुरस्कार देने की पहल की है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जो कोई भी व्यक्ति ऐसे आरोपितों-संदिग्धों की सटीक जानकारी उपलब्ध कराएगा, पुलिस की ओर से उसे वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा। अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण किया जा सके इसलिए यह नीति अपनाई गई है।
पाइप क्षतिग्रस्त होने से पहुंच रहा गंदा पानी
नगर पंचायत घोसिया वार्ड एक में पेयजलापूर्ति के लिए लगे पाइप के क्षतिग्रस्त होने से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। इससे लोग दूषित पानी पीने को विवश हैं। कई बार शिकायत के बाद भी न तो जलनिगम विभाग एवं न ही नगर पंचायत की ओर से पाइप को ठीक कराने का काम किया जा रहा है।
गत शनिवार को औराई थाने में आयोजित समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के आगमन के दृष्टिगत पाइप को ठीक करने का काम शुरू किया गया लेकिन फिर बंद कर दिया गया। इससे समस्या बनी है। नागरिकों ने पाइप लाइन को ठीक कराकर स्वच्छ जल की आपूर्ति कराने की मांग की है। |
|