प्रतीकात्मक तसवीर
जागरण संवाददाता, भागलपुर। लोदीपुर थाना क्षेत्र के तहबलपुर में मुहम्मद जलाल ने पिता और भाई के साथ मिलकर पहले अपनी पत्नी को जमकर पीटा, फिर उसे एसिड पिला दिया। रुखसाना खातून को गंभीर हालत में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर उपचार के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
रुखसाना की 10 वर्षीय बेटी ने पुलिस के समक्ष घटना का रहस्योद्घाटन किया। उसने बताया कि उसके पापा मुहम्मद जलाल, चाचा और दादा ने मिलकर मम्मी के साथ मारपीट कर घटना को अंजाम दिया है। हालांकि कचहरी में मुंशी का काम करने वाले मुहम्मद जलाल ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया है।
रुखसाना की मां ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
जिंदगी और मौत से जूझ रही रुखसाना को देख उसकी मां फफक पड़ी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की यह हालत उसके दामाद, देवर और ससुर ने की है। ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसकी बेटी के साथ बुरा सलूक करते आ रहे हैं।
शादी के बाद रुखसाना ने तीन बच्चों को जन्म दिया। जिनमें दो बेटी और एक बेटा शामिल है। बेटियों के जन्म से रुखसाना से दादाम समेत ससुराल के अन्य लोग खासे नाराज चल रहे थे। रुखसाना पर हमेशा दबाव बना रहे थे कि वह बेटी को बेच दे।
जब रुखसाना ने बात नहीं मानी तो उसके साथ ऐसा सलूक करते हुए उसे एसिड पिलाकर जान लेने की कोशिश की गई है। पुलिस ने घटनाक्रम की छानबीन शुरू कर दी है।
एक जनवरी को भी घटी थी एसिड पिलाने की घटना
एक जनवरी 2026 को औद्योगिक थानाक्षेत्र के ज्योति बिहार कॉलोनी स्थित प्रेम नगर में आवासीय विद्यालय चलाने वाली पूनम देवी को उसके पति दुलाल पोद्दार ने घरेलू विवाद बाद मारपीट कर एसिड से नहला दिया था। घटना बाद पति ने खुद भी एसिड गटककर अपनी जान दे दी थी। पत्नी पूनम का जख्मी हालत में पटना में उपचार चल रहा है। |
|