सड़क किनारे पड़ी नदुर्घटनाग्रस्त कार।
जागरण संवाददाता, जालंधर। फिल्लौर के गांव गढ़ा में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 13 वर्षीय मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी बुआ और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने मृत बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मृतका की पहचान मुस्कान (13) के रूप में हुई है, जो छठी कक्षा की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार मुस्कान अपनी बुआ प्रवीण के साथ गांव के गुरुद्वारा साहिब में चल रहे धार्मिक समागम से वापस घर लौट रही थी। दोनों सड़क किनारे पैदल चल रही थीं। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें- आनलाइन गेमिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी का भंडाफोड़; बठिंडा पुलिस ने दो आरोपित दबोचे, नेटवर्क उजागर
बचची उछलकर पेड़ से टकराई
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुस्कान उछलकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई और गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में मुस्कान की बुआ प्रवीण भी घायल हुई है, जिसका इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक थार गाड़ी से टकराकर रुकी। इस टक्कर में कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक की पहचान जालंधर के गांव नगर निवासी दलजीत सिंह के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- नार्को टेरर नेटवर्क की वित्तीय कड़ी ध्वस्त; सतनाम सिंह गिरफ्तार, SSOC ने सीमा पार मॉड्यूल उजागर किया
इलाज के दौरान करना पड़ा रैफर
पहले उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण जालंधर के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिल्लौर थाने के एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
बच्ची की बुआ प्रवीण के बयान दर्ज कर कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने हादसे में शामिल कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि कार चालक के इलाज के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मासूम की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- कनाडा में भारतीय मूल के युवक की हत्या, बीच सड़क पर मारी गई गोली, पुलिस को गैंग वार का शक |