रोहिणी आचार्य ने कसा तंज
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आज राजद का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया है। पटना के होटल मौर्य में आयोजित RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भोला यादव ने तेजस्वी के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी नेताओं ने एक स्वर में सहमति जताई।
इस बैठक में लालू प्रसाद के अलावा तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती, राज्यसभा सांसद संजय यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। तेजस्वी को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के अलावा इस बैठक में बिहार चुनाव में मिली हार के साथ पार्टी के भविष्य की दिशा और आगे की रणनीति पर भी मंथन किया गया।
रोहिणी आचार्य ने कसा तंज
वहीं तेजस्वी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने तंज भरे लहजे में अपने भाई को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, \“सियासत के शिखर - पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप , ठकुरसुहाती करने वालों और “ गिरोह - ए - घुसपैठ “ को उनके हाथों की “कठपुतली बने शहजादा“ की ताजपोशी मुबारक ..\“।
इस पहले लालूवादी पर को लेकर अपने एक पोस्ट में उन्होंने लिखा,’जो सही मायनों में लालूवादी होगा, जिस किसी ने भी लालू जी के द्वारा, हाशिए पर खड़ी आबादी - वंचितों के हितों के लिए मजबूती से लड़ने वाली, खड़ी की गयी पार्टी के लिए निःस्वार्थ भाव से संघर्ष किया होगा, जिस किसी को भी लालू जी के द्वारा सामाजिक - आर्थिक न्याय के लिए किए गए सतत संघर्ष’। |