search
 Forgot password?
 Register now
search

माघ मेले में अचला सप्तमी पर उमड़ा जनसैलाब, गणतंत्र दिवस पर भी भारी भीड़ की उम्मीद

Chikheang Yesterday 15:26 views 586
  

प्रयागराज माघ मेला में अचला सप्तमी पर संगम स्नान को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। जागरण



जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माघ मेला में चार मुख्य स्नान के बाद रविवार को अचला सप्तमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ संगम स्नान को उमड़ पड़ी। दोपहर में भीड़ अधिक बढ़ी। इसे देखते हुए शहर के लगभग सभी मेला जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग करके वाहनों को रोक दिया गया। वहीं सबसे अधिक परेशानी अलोपीबाग फ्लाई ओवर के पास दिखा। यहां से मेला क्षेत्र शुरू होता है। वाहनों को रोक दिए जाने से दिन भर जाम की समस्या रही। इससे लोगों को परेशान होना पड़ा।
यातायात व भीड़ नियंत्रण को योजना

हालांकि प्रशासन को रविवार और गणतंत्र दिवस पर सोमवार को अवकाश होने के कारण माघ मेले में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ की संभावना थी। इसे देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को बेहतर बनाया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने मेले की सुरक्षा, यातायात और भीड़ नियंत्रण को लेकर योजना बनाई है। साथ ही सभी जवानों को हिदायत दी गई है कि वह सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरतें और श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार करें।
मेला क्षेत्र की पार्किंग फुल

रविवार को अवकाश के साथ ही अचला सप्तमी का भी स्नान पर्व भी है। वहीं सोमवार को गणतंत्र दिवस को सार्वजनिक अवकाश है। लगातार दो दिनों की छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में स्नानार्थी, श्रद्धालु और पर्यटक संगम आ रहे। शनिवार को भी अलग-अलग दिशाओं से काफी श्रद्धालु मेला क्षेत्र पहुंचे, जिस कारण नजदीक की पार्किंग जल्दी भर गई।
अलग-अलग स्तर पर बनाई गई है योजना

अधिकारियों का आनुमान है कि दो दिनों में भी लाखों श्रद्धालु स्नान करने संगम पहुंचेंगे, जिसको लेकर व्यवस्था बनाई गई है। पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार और एडिशनल पुलिस कमिश्नर डा. अजय पाल शर्मा ने अलग-अलग स्तर पर बनाई गई योजना को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं।
पांटून पुल, स्नान घाट और मुख्य मार्गों पर विशेष सतर्कता

शनिवार को एसपी मेला नीरज कुमार पांडेय ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मेला में ड्यूटीरत जवानों की ब्रीफिंग की थी। उन्होंने कहा कि अचला सप्तमी और गणतंत्र दिवस पर दूसरे जनपदों के अलावा स्थानीय नागरिक भी स्नान करेंगे। ऐसे में पांटून पुल, स्नान घाट और मुख्य मार्गों पर विशेष सतर्कता, सक्रियता के साथ जवानों को ड्यूटी करनी है। किसी भी स्तर लापरवाही या चूक नहीं होनी चाहिए। एसपी मेला ने बताया कि पांच कंपनी अतिरिक्त पीएसी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें- जाम से छुटकारा दिलाने के लिए पार्षदों से लिया जाएगा सुझाव, प्रयागराज शहर के लोगों को मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Hike : अभी दाम और बढ़ेंगे, 10 ग्राम सोना एक माह में 29 हजार रुपये बढ़ा, प्रति किलो चांदी में 1.32 लाख की तेजी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157599

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com