तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। डीएलएड प्रशिक्षण-2025 के लिए पहले चरण में सीटें आवंटित कर दी गईं हैं। इसके लिए आनलाइन काउंसिलिंग 12 जनवरी से शुरू हुई थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से पहले चरण के लिए आवंटित सीटों पर अभ्यर्थियों को 30 जनवरी तक प्रवेश लेना है।
प्रवेश के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और निजी एवं अल्पसंख्यक कालेजों में सीटें आवंटित हुई हैं। इन अभ्यर्थियों को 30 जनवरी की शाम छह बजे तक आवंटित संस्था में प्रवेश लेना है।
डायट प्राचार्य अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि दूसरे चरण में पांच से आठ फरवरी तक एक से 124230 रैंक तक के अन्य राज्य के अभ्यर्थी एवं ओबीसी, एससीएसटी तथा विशेष आरक्षण श्रेणी के प्रवेश न पाने वाले यूपी के अभ्यर्थियों को संस्था का विकल्प देने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बिछिया को मिला आधुनिक कल्याण मंडपम, सीएम योगी करेंगे लोकार्पण
इनका आवंटन नौ फरवरी को जारी होगा। दूसरे चरण का प्रवेश 11 से 21 फरवरी की शाम पांच बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि डायट में दो सौ सीटों पर प्रवेश की प्रकिया निर्धारित तिथि के अनुसार पूरी की जाएगी। निजी कालेजों को भी प्रवेश को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। ताकि पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया समय से सुनिश्चित की जा सके। |