विद्यांजलि पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य। (जागरण)
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के तकरीबन एक लाख विद्यालयों का विद्यांजलि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके लिए 31 जनवरी तक की समय-सीमा तय की गयी है। इनमें सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं।
इन विद्यालयों की आवश्यकताओं को अब विद्यांजलि पोर्टल से पूबा किया जाएगा। इस पोर्टल पर प्रत्येक विद्यालय की आवश्यकताएं अनिवार्य रूप से अपलोड की जाएंगी। इस संबंध में शिक्षाविभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है।
शिक्षा विभाग के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा विकसित विद्यांजलि पोर्टल पर विद्यालयों से जोड़ने की पहल की गई है। इसके माध्यम से विद्यालयों द्वारा पोर्टल पर अपलोड आवश्यकताओं के अनुरूप समुदाय, सरकारी अथवा निजी संगठन, स्वयंसेवी संस्था समेत अन्य संस्थानों द्वारा स्वैच्छिक योगदान हेतु प्रस्तावों को अपलोड किया जाता है।
इसके मद्देनजर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों का पंजीयन विद्यांजलि पोर्टल पर कराने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के प्रभार वाले जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
पिछले सप्ताह विभागीय समीक्षा में पाया गया कि नवादा, गया, नालंदा, अररिया, पटना एवं मुजफ्फरपुर द्वारा अब तक 50 प्रतिशत से भी कम विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर किया गया है।
इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक नवीन कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 31 तक रजिट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।
निर्देश में कहा गया है कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा विद्यांजलि पोर्टल के माध्यम से विद्यालयों के रजिस्ट्रेशन एवं विभिन्न संस्थानों द्वारा स्वैच्छिक योगदान हेतु प्राप्त प्रस्तावों की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है।
पोर्टल पर विभिन्न गैरसरकारी संगठन द्वारा विद्यालयों में सहयोग देने संबंधी प्रस्तावित गतिविधियों पर कार्यवाही अनिवार्य है। |