सीआईएसएफ ने लौटाया खोया हुआ चश्मा। (जागरण)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों की सतर्कता और ईमानदारी का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है।
यहां एक यात्री के यात्रा के दौरान खोए महंगे स्मार्ट चश्मे को सीआईएसएफ कर्मियों ने समय रहते खोजकर सुरक्षित लौटा दिया। इस मानवीय पहल की सोशल मीडिया पर भी जमकर सराहना हो रही है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी एक यात्री सुरक्षा जांच के दौरान अनजाने में अपने स्मार्ट चश्मे को भूल गया था। कुछ ही देर बाद सीआईएसएफ के जवानों को सुरक्षा क्षेत्र में चश्मा लावारिस अवस्था में मिला। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए यात्री की पहचान की और बोर्डिंग से पहले उसे चश्मा सौंप दिया।
Shoutout to the @CISFAirport staff at Bhubaneswar Airport. I crossed the security check around noon today and moved to the boarding gate in haste. As soon as boarding started, a CISF personnel at the boarding gate stopped me and asked if I had left my sunglasses somewhere? I… pic.twitter.com/KdmSFsGJoN — Shubhendu (@BBTheorist) January 24, 2026
यात्री ने इस ईमानदार प्रयास के लिए सीआईएसएफ कर्मियों का आभार जताते हुए इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट साझा की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। पोस्ट में यात्री ने सीआईएसएफ जवानों की सजगता, जिम्मेदारी और सहयोग की खुले दिल से प्रशंसा की।
सीआईएसएफ अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी संपत्ति की रक्षा भी उनकी प्राथमिक जिम्मेदारियों में शामिल है।
उन्होंने यात्रियों से भी अपील की कि किसी भी वस्तु के खोने की स्थिति में तत्काल एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों से संपर्क करें।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सीआईएसएफ के जवान न सिर्फ सुरक्षा में, बल्कि मानवीय संवेदनाओं में भी मिसाल कायम कर रहे हैं। |
|