जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में सनातन उत्सव की गूंज सुनाई देगी। कुछ ही देर में भजन गायक हंसराज रघुवंशी के भजन सुनाई देंगे। मोतीझील परिसर में भव्य आयोजन कुछ ही देर में शुरू होने वाला है।
सनातन उत्सव भजन संध्या में रविवार शाम को भजन गायक हंसराज रघुवंशी भजनों की छठा बिखेरेंगे। हंसराज रघुवंशी के भगवान शिव के भजन युवाओं के साथ ही हर आयु वर्ग के लोगों के प्रति लोकप्रिय हैं। मीरा पेंट्स के तत्वावधान में होने वाली भजन संध्या के मुख्य अतिथि प्रतीकात्मक रूप से खेरेश्वर महादेव होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार बेरी विशिष्ट अतिथि होंगे। मोतीझील के लान नंबर दो में रविवार शाम छह बजे से नि:शुल्क लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। आठ बजे से भजन संध्या शुरू होगी। दैनिक जागरण इस भव्य आयोजन का मीडिया पार्टनर है।
बेनाझाबर स्थित अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में मीरा पेंट्स के संजय मित्तल, सुनील मित्तल और गोविंद द्विवेदी ने बताया कि सनातनी उत्सव भजन संध्या देश की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत, कला, साहित्य और आध्यात्मिक चेतना को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। भजन संध्या की तैयारियां पूरी हो गई हैं। लान की क्षमता 50 हजार लोगों की है। विद्यार्थी परिषद के तीन सौ कार्यकर्ता भजन संध्या की व्यवस्था संभालेंगे।
रविवार को आठ बजे हंसराज रघुवंशी अपने ग्रुप के साथ भजन संध्या शुरू करेंगे। शहरियों को उनकी आवाज में ‘शिव समा रहे हैं’ और ‘डम डम डमरू’ जैसे भजन सुनने को मिलेंगे। भव्य मंच, आधुनिक साउंड सिस्टम, आकर्षक लाइटिंग और भक्तिमय वातावरण के बीच सनातनी उत्सव भजन संध्या को यादगार बनाया जाएगा। प्रेस वार्ता में विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री मयंक पासवान और महानगर मंत्री सुधांशु त्रिपाठी मौजूद रहे। |
|