कालसी चकराता स्टेट हाईवे पर लालपुल के समीप हुआ हादसा. Concept Photo
संवाद सूत्र, साहिया। कालसी चकराता स्टेट हाईवे पर लाल पुल बडोई छानी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने पर दिल्ली के पांच पर्यटक घायल हो गए, जबकि पर्यटक परिवार में शामिल एक पंद्रह साल के किशोर की मौत हो गयी। कालसी थाने की पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में आया कि बर्फबारी देखकर दिल्ली लौट रहे पर्यटकों की कार रील बनाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है।
पुरानी दिल्ली के 3411/89 संतनगर निवासीगण लीना कपूर 44 पत्नी विशाल कपूर, शौर्य कपूर 17 पुत्र विशाल कपूर, सृवाग्य कपूर 10 पुत्र विशाल कपूर, हेमा चावला 41 पत्नी तरुण चावला, मोहित कपूर 33 पुत्र दर्शन कपूर, वंश चावला 15 पुत्र तरुण चावला चकराता में बर्फबारी देखने आए थे। बर्फबारी देखकर चकराता से वापस दिल्ली जाते समय जैसे ही कार रविवार सायं कालसी चकराता स्टेट हाइवे पर लालपुल के पास बडोई छानी के पास पहुंची कि कार अचानक अनियंत्रित हो गयी। रविवार को सायं करीब 6 बजे कालसी चकराता मोटर मार्ग के बडोई छानी लाल पुल के समीप दिल्ली नंबर की कार करीब सौ मीटर खाइ में जा गिरी।
कालसी थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय लोगों व चकराता थाने की पुलिस की मदद से खाई से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया।पांच लोगों को हल्की चोटें लगी हैं, जबकि पंद्रह साल के किशोर वंश चावला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
कालसी थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि लाल पुल पर कार दुर्घटना में एक 15 साल के बच्चे वंश की मौके हुई है, जबकि अन्य पांच घायल हुए हैं, जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में उपचार चल रहा है। रील बनाते समय वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है। हादसे में मृत किशोर के पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई सोमवार को की जाएगी। |
|