गेहूं उत्पादक किसान (प्रतीकात्मक चित्र)
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश में सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन करेगी। इसके लिए पंजीयन सात फरवरी से सात मार्च तक होगा। समर्थन मूल्य 160 रुपये बढ़ाकर प्रति क्विंटल 2,585 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसानों को 2,600 रुपये प्रति क्विंटल देने की घोषणा कर चुके हैं। इस प्रकार 15 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह पिछले साल 175 रुपये थी।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि इस वर्ष पंजीयन व्यवस्था को अधिक सरल, पारदर्शी और डिजिटल बनाया गया है। प्रदेशभर में 3,186 पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं, ताकि किसानों को दूर न जाना पड़े और भीड़ की स्थिति न बने।
यहां करा सकते हैं पंजीयन
ग्राम और जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्रों के साथ-साथ सहकारी समितियों और सहकारी विपणन संस्थाओं के माध्यम से पंजीयन निश्शुल्क होगा। वहीं, एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र और निजी साइबर कैफे पर पंजीयन की सशुल्क सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जहां प्रति पंजीयन 50 रुपये से अधिक शुल्क नहीं लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- MP में वाहन रजिस्ट्रेशन में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर : 1.71 लाख गाड़ियां सिर्फ 1342 मोबाइल नंबरों पर रजिस्टर्ड
आधार से लिंक बैंक खातों में ही भुगतान
सरकार ने साफ किया है कि समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं का भुगतान केवल आधार से लिंक बैंक खाते में किया जाएगा। पंजीयन के समय आधार ओटीपी या बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य होगा। अक्रियाशील, संयुक्त और वालेट आधारित बैंक खाते मान्य नहीं होंगे। खाते के सत्यापन के लिए एक रुपये का ट्रांजेक्शन भी कराया जाएगा। |