LHC0088 • Yesterday 21:56 • views 515
जागरण संवाददाता, आगरा। दूसरे युवक से बात करने पर बौखलाए प्रेमी से आफिस में ही निर्मम तरीके से प्रेमिका की हत्या कर दी। चाकू से पहले युवती का सर धड़ से अलग किया। शव को बोरे में भरने में परेशानी हुई तो पैरों को चाकू से काट दिया। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद शनिवार रात शव को बोरे में भरकर युवती की स्कूटी से झरना नाले में फेंकने के लिए निकला।
स्कूटी अनियंत्रित होने पर शव यमुना पुल पर गिर गया। एक गाड़ी वाले ने उसकी ओर देखा तो घबराकर वह शव को पुल पर ही छोड़कर भाग गया। युवती का सर, कपड़े और मोबाइल झरना नाले में फेंक दिए। दूसरे दिन भी पुलिस युवती के सर की तलाश नहीं कर सकी थी। भाई ने पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर शव की पहचान बहन के रूप में की।
यह भी पढ़ें- \“12 बजे सोकर उठने वाले बबुआ को नहीं थी गरीबों की चिंता\“, CM योगी बोले- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी छात्रवृत्ति
ट्रांस यमुना के पार्वती विहार में रहने वालीं 32 वर्षीय मिंसी शर्मा संजय प्लेस स्थित दिविशा टेक्नोलाजी लिमिटेट कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं। आफिस में काम करने वाले एकाउंटेंट विनय राजपूत निवासी ट्रांस यमुना कालोनी सी ब्लाक से दो वर्ष से प्रेम संबंध थे। पुलिस के अनुसार पिछले छह महीने से मिंसी की दूसरे युवक से नजदीकी बढ़ गई थी।
वह उससे बातचीत करती और साथ घूमती थी। यही बात प्रेमी विनय राजपूत को नगवार गुजरी। शनिवार शाम को चपरासी को आफिस से जल्दी छुट्टी देने के बाद विनय ने मिंसी को संजय प्लेस स्थित आफिस बुलाया। यहां दोनों के बीच विवाद हुआ।
आरोपित प्रेमी ने चाकू से गला काटकर मिंसी की हत्या कर दी। इस बीच युवती के हाथों की नसों को भी काटा। शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को बोरे में भरा, लेकिन मिंसी के पैर बाहर निकल रहे थे। सिरफिरे प्रेमी ने चाकू से पैरों को काटा और मोड़कर बोरे में भर दिया।
शव को नाले में फेंकने निकला
युवती के ही स्कूटर पर बोरे को रखकर शव को झरना नाले में फेंकने के लिए निकल पड़ा। जवाहर पुल पर शनिवार रात 12 बजे स्कूटर का संतुलन बिगड़ने से बोरे में रखा शव गिर पड़ा। वहां से गुजर रहा वाहन चालक विनय की ओर देखने लगा तो वह घबरा गया और शव को वहीं छोड़कर भाग निकला।
स्कूटर की डिग्गी में रखे शव, युवती के पकड़े और मोबाइल को झरना नाले में फेंकने की बात पुलिस को बताई। हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज से मिले स्कूटी के नंबर से पुलिस युवती के घर पहुंची। इसके बाद भाई दीपक शर्मा ने मोर्चरी पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
रविवार को पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पहले उसने सर को झरना नाले में फेंकने की जानकारी दी। पुलिस टीम ने वहां सर की तलाश की, लेकिन नहीं मिला। इस पर वह सर यमुना में फेंकने की बात कहने लगा।
वहां से सर नहीं मिला। पुलिस दोनों स्थानों पर सर की तलाश में जुटी थी। एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के सर की तलाश की जा रही है। |
|