जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के छात्रों का धरना प्रदर्शन।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय में मेडिकल छात्रों का सब्र शुक्रवार को जवाब दे गया। पढ़ाई, परीक्षाएं और रिजल्ट में लगातार हो रही देरी के खिलाफ छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि विधि और उससे जुड़े कालेज के बीच चल रहे आंतरिक प्रशासनिक विवाद का खामियाजा सीधे तौर पर छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
विवाद की वजह से एमबीबीएस और पीजी की सीटें बंद कर दी गई हैं। न तो परीक्षाएं समय पर हो पा रही हैं और न ही रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं। डिग्री अटकी हुई हैं, जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्य शर्मा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि छात्र किसी टकराव की राजनीति नहीं चाहते, वे सिर्फ अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं।
उन्होंने विधि प्रशासन से मांग की कि सभी लंबित परीक्षाएं और उनके रिजल्ट तुरंत जारी किए जाएं, पासआउट छात्रों को बिना और देरी के डिग्री प्रदान की जाए, बंद की गई एमबीबीएस और पीजी सीटों को फिर से खोला जाए, छात्रों की पढ़ाई और क्लिनिकल ट्रेनिंग में किसी भी तरह की बाधा न आने दी जाए, विवि और कालेज के प्रशासनिक विवादों को छात्रों से पूरी तरह अलग रखा जाए। लक्ष्य शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक लड़ाई में छात्रों को मोहरा बनाया जा रहा है, जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।
आश्वासन के बाद फिलहाल शांत हुआ माहौल
मेडिकल छात्रों के प्रदर्शन से घबराए विवि के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रोफेसरों ने छात्रों से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि उनके हितों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना धरना अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया। हालांकि, छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्य शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में मांगें पूरी नहीं हुईं, तो छात्र दोबारा आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे।
कुलाधिपति से मुलाकात नहीं
प्रदर्शन के दौरान छात्रों की विश्वविद्यालय कुलाधिपति से मुलाकात ना होने पर इंटरनेट मीडिया पर नाराजगी जताई जा रही है। छात्रों ने कुलाधिपति से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। इस बीच इंटरनेट मीडिया पर #सेवहिम्सर जैसे हैशटैग के जरिए छात्रों का आक्रोश लगातार सामने आ रहा है। इस पूरे घटनाक्रम पर जामिया हमदर्द विवि प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर 70 सैन्यकर्मियों को वीरता पुरस्कार, 13 शौर्य चक्र घोषित |
|